Pathaan Box Office Collection: सातवें दिन भी नहीं थमा पठान का तूफान, कलेक्शन हुआ 600 करोड़ रुपये के पार
Pathaan Box Office Collection: पठान ने रिलीज के पहले सात दिन में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
Pathaan Box Office Collection: यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ने दुनिया भर में 634 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. प्रोडक्शन कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि फिल्म ने सातवें दिन घरेलू बाजार में 28 करोड़ रुपये कमाई की. वहीं, विदेशों में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. कंपनी ने बताया कि 25 जनवरी को रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 238.5 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 330.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 318.50 करोड़ रुपये, तमिल, तेलुगु डब संस्करणों में 11.75 करोड़ रुपये) कमाई की है.
#Pathaan 7 DAYS BIZ IS HISTORIC - Smashed all Records with HUGE MARGIN.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 1, 2023
Wed ₹ 57 cr
Thu ₹ 70.50 cr
Fri ₹ 39.25 cr
Sat ₹ 53.25 cr
Sun ₹ 60.75 cr
Mon ₹ 26.50 cr
Tue ₹ 23 cr
Total ₹ 330.25 cr nett #ShahRukhKhan pic.twitter.com/LWHi1kbPTn
किस दिन हुई कितनी कमाई
- बुधवार ₹ 57 करोड़
- गुरुवार ₹ 70.50 करोड़
- शुक्रवार ₹ 39.25 करोड़
- शनिवार ₹ 53.25 करोड़
- रविवार ₹ 60.75 करोड़
- सोमवार ₹ 26.50 करोड़
- मंगलवार ₹ 23 करोड़
कैसी है परफॉरमेंस
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त है. एक जासूस के रूप में उनका स्वैग, चार्म और ह्यूमर बहुत ही आकर्षक है, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. शाहरुख एक्शन और इमोशनल- दोनों ही सीन में चमकते हैं. जॉन अब्राहम (John Abhraham) एक बार फिर से धूम का जादू दोहराते हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पूरे फॉर्म में हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन एक्सीलेंट है, उनकी स्टोरीटेलिंग भी शानदार है. फास्ट पेस वाला स्क्रीनप्ले दर्शकों को पूरा टाइम अपने सीट पर बांध के रखता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:49 PM IST