Box Office: बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी चला Gadar 2 का हथौड़ा, 100 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ी OMG 2
Gadar 2, OMG 2, Box Office Collection, Day 6: गदर 2, ओह माय गॉड 2 की कमाई की रफ्तार छठे दिन भी जारी है. गदर 2 600 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है.
Gadar 2, OMG 2, Box Office Collection, Day 6: स्वतंत्रता दिवस बीत गया है लेकिन, फिल्म गदर 2, ओह माय गॉड 2 की बॉक्स ऑफिस में रफ्तार नहीं थम रही है.छठे दिन तक फिल्म की कुल कमाई 261.35 करोड़ रुपए की कमाई हो गई है. खासकर गदर 2 ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया है. ट्रेड पंडितों की माने तो गदर 2 600 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म हो सकती है. गदर 2 की इस लहर के बावजूद ओह माय गॉड 2 बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है.
Gadar 2 Box Office Collection Day 6: छठे दिन 30 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बुधवार को गदर 2 ने 32.37 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ऐसे में गदर 2 ने 261.35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म की नजर अब 600 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ है. इससे पहले फिल्म ने शुक्रावर को 40.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 43.08 करोड़ रुपए, रविवार को 51.70 करोड़ रुपए, सोमवार को 38.70 करोड़ रुपए और मंगलवार को 55.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. गदर 2 ने 15 अगस्त के दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया था.
TYPHOON - TSUNAMI - HURRICANE, that’s the power of #Gadar2 at the #BO… Yet another ₹ 30 cr+ day [working day] 🔥🔥🔥… UNSHAKABLE and UNAFFECTED, especially in *mass pockets*… Fri 40.10 cr, Sat 43.08 cr, Sun 51.70 cr, Mon 38.70 cr, Tue 55.40 cr, Wed 32.37 cr. Total: ₹ 261.35… pic.twitter.com/GOOoVyswaf
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 17, 2023
OMG 2 Box Office Collection: OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमाए कदम
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक ओह माय गॉड 2 ने बुधवार को 7.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. OMG 2 का कुल कलेक्शन 79.47 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म दूसरे शनिवार तक 100 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म यदि गदर 2 के साथ क्लैश नहीं करती तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर सकती थी. OMG 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 15.30 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 17.55 करोड़ रुपए, चौथे दिन 12.06 करोड़ रुपए और पांचवें दिन 17.10 करोड़ रुपए की कमाई है.
#OMG2 maintains STRONG HOLD on Wednesday, set to enter 100 cr on Second Saturday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 17, 2023
Day -1 ₹ 10.26 cr
Day -2 ₹ 15.30 cr
Day -3 ₹ 17.55 cr
Day -4 ₹ 12.06 cr
Day -5 ₹ 17.10 cr
Day- 6 ₹ 7.20 cr
Total - ₹ 79.47 cr nett #AkshayKumar pic.twitter.com/IuRDGBiqa8
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 ने तीसरे दिन 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई थी. 100 करोड़ रुपए से 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए पांच दिन ही लगे थे. वहीं, छठे दिन फिल्म 250 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों के लिए ये हफ्ता काफी अहम है. इसके बाद 28 अगस्त 2023 को फिल्म ड्रीम गर्ल 2 फिल्म रिलीज हो रही है.
12:42 PM IST