Brahmastra Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इतनी कमाई करेगी ब्रह्मास्त्र, एडवांस बुकिंग के मामले में तोड़ा रिकॉर्ड
Brahmastra Box Office Prediction: बायकॉट के भारी ट्रेंड के बावजूद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर एक बंपर एडवांस बुकिंग के साथ ओपेन होने वाली है.
Brahmastra Box Office Prediction: रणबीर कपूर की जिस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था, वह अब कल सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है. ब्रह्मास्त्र पर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सालों तक मेहनत की है और अब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि फिल्म (Brahmastra) को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट का भी ट्रेंड चलाया जा रहा है, लेकिन फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म इस साल के सबसे सफल फिल्म साबित हो सकती है. ब्रह्मास्त्र (Brahmastra Box office collection) फिल्म पहले ही दिन करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
पहले दिन होगी कितनी कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) के मुताबिक, ब्रह्मास्त्र (Brahmastra: Part One) बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. अगर सब कुछ सही रहा तो, यह फिल्म पहले वीकेंड में 80-90 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है. यह कोरोना काल के बाद बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म साबित हो सकती है.
#Brahmastra BOX OFFICE PREDICTION
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 6, 2022
Friday ₹ 25-30 cr nett
Weekend ₹ 80-90 cr (If Talks are positive)
Film is registering TERRIFIC advance booking & It is all set to emerge biggest opener for a hindi film post pandemic.#RanbirKapoor #AliaBhatt #AyanMukerji @BrahmastraFilm pic.twitter.com/7xmSEZNUkM
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने एडवांस बुकिंग में बेच डाले इतने टिकट फिल्म बिजनेस एनालिस्ट तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बुधवार तक 1.25 करोड़ से अधिक टिकट बेच डाले हैं. इस नंबर के आगे बढ़ने की भी उम्मीद है. फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का एक बड़ा भारी ट्रेंड चलाया जा रहा है. हालांकि ऐसा नहीं लगता है कि फिल्म पर इसका कोई खास असर पड़ा है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
'BRAHMĀSTRA' ADVANCE BOOKING: FANTASTIC RESPONSE... #Brahmāstra advance booking status... *OFFICIAL STATEMENT* from #Inox... Expect a BIGGG START at the #BO. pic.twitter.com/4IezY8zhLz
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2022
सितारों की है पूरी फौज
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में रणबीर कपूर के अलावा भी कई सारे सितारें है, जो अपने दम पर फिल्मों को हिट करा सकते हैं. इसमें उनके साथ मुख्य भूमिका में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, चिरंजीवी और मौनी रॉय हैं. फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने दावा किया है कि यह अपने आप में पूरी तरह से एक ओरिजिनल बॉलीवुड की फिल्म है, जिसे कई सारे भारतीय भाषाओं में जारी किया जाएगा.
वर्ल्ड क्लास वीएफक्स का मिलेगा मजा
Brahmastra फिल्म का ट्रेलर काफी पहले रिलीज किया जा चुका है और फिल्म का जितना भी लुक हमें देखने को मिला है, उससे साफ पता चलता है, कि इसमें दर्शकों वीएफक्स का बहुत ही शानदार काम देखने को मिलेगा. फिल्म को एडवांस बुकिंग में तो बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन जिस बड़े बजट के साथ फिल्म बनाई गई है, इसे सिनेमाघरों में भी बहुत ही बेहतर परफॉर्म करना पड़ेगा. देखना दिलचस्प होगा कि इतने सारे विवादों के बीच रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद आई पहली फिल्म Brahmastra टिकट खिड़की पर कैसा परफॉर्म करती है.
06:10 PM IST