Adipurush Box Office Collection: आदिपुरुष ने कमा लिए ₹240 करोड़, विवादों को शांत करने के लिए मेकर्स ने लिया ये फैसला
Adipurush Box Office Collection Day 2: आदिपुरुष ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन हिंदी भाषा में 38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
Adipurush Box Office Collection Day 2: अपनी रिलीज के साथ ही कई सारे विवादों में घिर चुकी फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में लगातार कामयाब हो रही है. दर्शकों द्वारा फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को लेकर की गई तीखी आलोचनाओं के बावजूद फिल्म ने रिलीज के दो दिन के अंदर ही भारत में 150 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, हिंदी में भी फिल्म अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लेगी. इस बीच फैंस की भावनाओं का सम्मान करते हुए फिल्म के मेकर्स ने Adipurush से विवादित डॉयलॉग्स को हटा लेने का फैसला किया है.
आदिपुरुष ने दूसरे दिन की कितनी कमाई?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि आदिपुरुष ने शनिवार को हिंदी भाषा में 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ने इससे पहले शुक्रवार को 37.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह से Adipurush ने पहले दो दिन में 75.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#Adipurush ( Hindi ) Grows on Saturday at Multiplexes, Drops little bit at Mass Belts / Single Screens.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 18, 2023
Day-1 ₹ 37.25 cr
Day -2 ₹ 38 cr
Total so far: ₹ 75.25 cr nett
Eying ₹ 40 cr + Sunday #Prabhas pic.twitter.com/FtFWXjL3Zr
भारत में किया 150 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन
आदिपुरुष को लेकर जारी विवाद के बीच फिल्म ने दूसरे दिन हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं में 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. शुक्रवार को फिल्म ने 87 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह से फिल्म ने कुल 152 करोड़ रुपये कमा लिया है. वहीं, अगर ग्लोबल कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने शुक्रवार को 140 करोड़ रुपये और शनिवार को 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
#Adipurush Day 2 - All Languages Collection stands ₹ 65 cr nett
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 18, 2023
Mints ₹ 22.10 cr nett just from AP | TL on Saturday.. SUPERB HOLD
Day -1 ₹ 87 cr nett
Day -2 ₹ 65 cr nett
Two Days Total - ₹ 152 cr nett
Eying ₹ 215 cr + nett Weekend !! #Prabhas#Prabhas pic.twitter.com/MdEXRpy9lE
सुमत ने बताया कि फिल्म के बिजनेस ट्रेंड को देखें, तो ये रविवार को हिंदी भाषा में 40 करोड़ रुपये कमा सकती है. इसी तरह फिल्म भारत में कुल 215 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर सकती है.
बैकफुट पर आए मेकर्स
आदिपुरुष फिल्म के रिलीज के साथ ही फिल्म के कुछ डॉयलॉग्स को लेकर दर्शकों ने काफी तीखी आलोचना की है. इन विवादों के बाद फिल्म के मेकर्स बैकफुट पर आते हुए अपनी भूल सुधार का वादा किया है. Adipurush के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, उनमें सुधार किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:57 PM IST