Adipurush Box Office Week 1: हर दिन टूट रही है आदिपुरुष की उम्मीदें, पहले हफ्ते के बाद बॉक्स ऑफिस पर हुई धराशायी
Adipurush Box Office Collection Week 1: आदिपुरुष फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत गया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म ने मामूली कमाई की है. जानिए आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Adipurush Box Office Collection Week 1: आदिपुरुष फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता गुजर गया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए तक नहीं पहुंच पाई है. बेहतरीन एडवांस बुकिंग और पहले तीन दिन बेहतरीन कमाई के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही है. आदिपुरुष का बजट 600 करोड़ रुपए है. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है.
Adipurush Box Office Collection Week 1: पहले हफ्ते 130 करोड़ रुपए की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक आदिपुरुष ने पहले हफ्ते 130 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले फिल्म ने पहले वीकेंड में 113 करोड़ रुपए नेट कमाई की थी. फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 37.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 38 करोड़ रुपए और रविवार 38.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी. हालांकि, निगेटिव माउथ पब्लिसिटी और डायलॉग्स पर विवाद के बाद सोमवार से कमाई में बड़ी गिरावट आनी शुरू हो गई थी.
#Adipurush (Hindi) First week closed at ₹ 130 cr nett.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 23, 2023
After having a superb weekend of 113 cr nett, film came down heavily on weekdays.
Second weekend is extremely crucial.
Adipurush Box Office Collection Week 1: फिल्म के टिकट्स हुए थे सस्ते
सोमवार को फिल्म ने 8-10 करोड़ रुपए और मंगलवार को छह करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कमाई में आ रही लगातार गिरावट के बाद मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग्स को बदल दिया था. यही नहीं, 22 जून और 23 जून को 3D वर्जन के टिकट 150 रुपए में बिक रहे थे. इसके बावजूद फिल्म की कमाई में ज्यादा उछाल नहीं आया. फिल्म ने बुधवार को महज सात करोड़ रुपए की ही कमाई की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Adipurush Box Office Collection Week 1: दूसरा हफ्ता बेहद अहम
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता बेहद अहम है. हालांकि, आदिपुरुष के फ्लॉप होने का फायदा जरा हटके, जरा बचके और स्पाइडरमैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स को मिला है. जरा हटके, जरा बचके ने तीन हफ्ते में 72.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, स्पाइडरमैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स के शोज में इजाफा हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
02:18 PM IST