दिवाली पर भी चढ़ा 'वर्ल्ड कप का रंग', बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं विश्वकप थीम पर आधारित मिठाइयां
दिवाली के मौके पर लखनऊ के छप्पन भोग नामक मिठाई दुकान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम पर मिठाइयां बनाई हैं. जिनमें सोने की विश्व कप ट्रॉफी भी शामिल है, यह मिठाई पहली बार 2009 में 'एक्सोटिका' नाम से बनाई गई थी और इसे 24 कैरेट सोने से तैयार किया गया था.
दिवाली का त्योहार है और इसका उत्साह लोगों में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मिठाई की दुकान में विशेष तरह की मिठाइयां बनाई गई है, जिससे बड़ी संख्या में ग्राहक आकर्षित हो कर रहे हैं. छप्पन भोग नाम की मिठाई की दुकान में क्रिकेट वर्ल्ड कप की थीम पर मिठाइयां बनाई गई है. खास बात ये है कि इन स्पेशल मिठाइयों में सोने की विश्व कप ट्रॉफी भी शामिल हैं. बता दें छप्पन भोग के क्षितिज गुप्ता ने बताया है कि सोने की मिठाई को सबसे पहले 2009 में बनाया गया था, जबकि इसे 'एक्सोटिका' नाम दिया गया था, क्योंकि इसे शुद्ध 24 कैरेट सोने से बनाया गया था और इसे पांच अलग-अलग महाद्वीपों से आयातित सामग्री के साथ मिलाया गया था.
सोने की परत चढ़ी हुई विश्व कप ट्रॉफी को भी शामिल किया गया है
लखनऊ में मिठाई की दुकान में क्रिकेट विश्व कप पर थीम बेस्ड मिठाइयां बनाई गई है जिसमें सोने की विश्व कप ट्रॉफी को भी शामिल किया गया है और जिसे क्रिकेट पिच की तरह दिखने वाली एक मिठाई पर रखा गया है. छप्पन भोग के क्षितिज गुप्ता का कहना था कि सोने की मिठाई को सबसे पहले 2009 में बनाया गया था, जबकि इसे 'एक्सोटिका' नाम दिया गया था, क्योंकि इसे शुद्ध 24 कैरेट सोने से बनाया गया था और इसे पांच अलग-अलग महाद्वीपों से आयातित सामग्री के साथ मिलाया गया था.
इतनी है कीमत
मिठाइयों के पूरे सेट की कीमत ₹5,600 है और यह वर्तमान में केवल स्टोर पर अवेलेबल है. लेकिन कई खरीददार फोन कॉल के जरिए भी ऑर्डर दे रहे हैं. बता दें कि मिठाई 11 नवंबर तक ग्राहकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी.
TRENDING NOW
#WATCH | Uttar Pradesh: People throng markets in Lucknow to buy World-Cup theme-based sweets ahead of #Diwali (10.11) pic.twitter.com/d0i0DgsFrj
— ANI (@ANI) November 11, 2023
क्रिकेट थीम इसलिए चुना
इस दिवाली विश्व कप की थीम इसलिए तय की क्योंकि मौजूदा क्रिकेट विश्व कप दिवाली समारोह के साथ मेल खा रहा है. जहां लोग दिवाली के लिए उत्साहित है वहीं क्रिकेट विश्व कप का भी अलग ही क्रेज है. विश्व कप टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए थीम बेस्ड मिठाइयां बनाई गईं.
11:22 AM IST