नतीजों के बाद रॉकेट हुआ ये Banking Stock, 19% चढ़कर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा
Jana Small Finance Bank share: इस बैंक का स्टॉक 19% तक का उछाल दर्ज कर रहा है. सुबह 11:30 बजे के आसपास स्टॉक 19.42% की तेजी के साथ 597.45 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था. इसकी ओपनिंग 560 पर हुई थी.
स्मॉल फाइनेंस बैंकों के स्टॉक्स में आजकल तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है. खासकर नतीजों के बाद ये शेयर अच्छा मूव दिखा रहे हैं. Jana Small Finance Bank के शेयरों में मंगलवार को अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है. आज इस बैंक का स्टॉक 19% तक का उछाल दर्ज कर रहा है. सुबह 11:30 बजे के आसपास स्टॉक 19.42% की तेजी के साथ 597.45 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा था. इसकी ओपनिंग 560 पर हुई थी.
Jana Small Finance Bank के मैनेजमेंट ने क्या कहा?
कंपनी के MD और CEO अजय कंवल ने नतीजों के बाद Zee Business से बात की. उन्होंने कहा कि एसेट बुक मजबूत है. प्रोविजन भी धीरे-धीरे कम हो रहे, इससे मुनाफा बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि देश के मध्यम आय वर्ग पर फोकस है. कंपनी का प्लान अगले साल मार्च में यूनिवर्सल बैंक के लिए अप्लाई करने का है. उन्होंने बताया कि ऑडिटर्स को जल्द मुनाफे में आने की उम्मीद है.
📢एसेट बुक मजबूत, प्रोविजन भी धीरे-धीरे कम हो रहे... प्रोविजन कम होने से मुनाफा बढ़ रहा है... देश के Middle Income ग्रुप पर फोकस... अगले साल मार्च में युनिवर्सल बैंक के लिए अप्लाई करेंगे... ऑडिटर्स को जल्द मुनाफे में आने की उम्मीद: अजय कंवल, MD & CEO, Jana SFB#CorporateRadar… pic.twitter.com/2fCrXQ4DEv
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 30, 2024
कैसे रहे नतीजे? (Jana Small Finance Bank Q4FY24, YoY)
NII 472 cr vs 374 cr UP 26.2% YoY
PAT 321.6 cr vs 81 cr UP 4X YoY
PAT for FY24 considers ₹155 crore of DTA recognized in Q4-FY24
PAT before DTA 166.5 cr vs 81 cr UP 105.6% YoY
DTA:deferred tax asset
Provision 175.4 cr vs 199.6 cr DOWN 12.1% YoY
Provision 175.4 cr vs 160 cr UP 9.6% QoQ
GNPA 2.11 % Vs 2.19 % QoQ
NNPA 0.56 % Vs 0.71 % QoQ
NIM 8% v/s 7.8%
Reports highest ever FY24 PAT
F24 में लोन AUM 24.9% बढ़कर ~24,746 Cr (YoY)
कुल डिपॉजिट 38% बढ़कर ~22,571 Cr (YoY)
PAT Increased by 162% to ₹670 crore
कैसा रहा है शेयर ग्रोथ?
TRENDING NOW
Jana Small Finance Bank के शेयर ने लगातार बढ़ोतरी देखी है. अगर छह महीनों का ग्राफ देखें तो शेयर में 62.37% की बढ़ोतरी हुई है. एक महीने में स्टॉक ने 42.46% का रिटर्न दिया है. पांच दिनों में ये शेयर 22.64% चढ़ा है.
12:37 PM IST