Cyclone Remal: तेजी से बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान, रविवार की रात Severe Cyclonic Storm में हो जाएगा तब्दील
Cyclone Remal IMD Update: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है.आज शाम तक ये चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और रविवार की आधी रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा.
Cyclone Remal IMD Update: बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो मॉनसून से पहले ये बंगाल की खाड़ी में बनने वाला पहला तूफान है. इसे रेमल (Cyclone Remal) नाम दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आज शाम तक ये चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और रविवार की आधी रात तक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा.
मौसम विभाग का अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर दबाव, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण पूर्व में लगभग 380 किमी और खेपुपारा (बांग्लादेश) के 490 किमी दक्षिण में उसी क्षेत्र में गहरे डिप्रेशन में बदल गया. 25 जून की शाम तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और रविवार 26 मई की मध्यरात्रि तक ये गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा और इसके बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल तटों को पार करने की संभावना है.
Depression over East central BoB intensified to Deep Depression over same region about 380km S SE of Sagar Islands(WB) 490km S of Khepupara(Bangladesh). To intensify into a cyclonic storm by 25 evening and cross between Bangladesh and WB coasts around 26 midnight as SCS. pic.twitter.com/xhow79TzcR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 25, 2024
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों और उत्तरी ओडिशा के आसपास के जिलों में बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है. 26 मई को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. 26 मई को मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में और 27 और 28 मई को असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है. 24 मई को अंडमान द्वीप समूह में अधिकांश स्थानों पर हल्की या भारी बारिश हो सकती है.
क्यों आता है चक्रवाती तूफान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चक्रवाती तूफान तब आते हैं जब समुद्र के ऊपर गर्म और नम हवा उठती है. इससे समुद्र की सतह के पास हवा कम हो जाती है क्योंकि यह हवा ऊपर उठती है और इससे दूर चली जाती है. जैसे-जैसे ये हवाएं ऊपर की तरफ जाती हैं, इनके नीचे की तरफ कम दबाव वाला क्षेत्र बनता है. जैसे-जैसे आसपास की हवाओं से कम दबाव वाले क्षेत्र प्रेशर बढ़ता है यह चक्रवात की शक्ल लेने लगता है. चक्रवात कुछ दिन या कुछ हफ्ते तक रह सकता है.
09:44 AM IST