Christmas & New Year Celebration: गोवा नहीं, इस बार नैनीताल में मनाएं क्रिसमस और न्यू ईयर, जानें यहां क्या है खास
उत्तराखंड में मौजूद सरोवर नगरी यानी नैनीताल में भी क्रिसमस और न्यू ईयर पर खास सेलिब्रेशन किया जाता है. देश के तमाम हिस्सों से लोग क्रिसमस और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं.
)
11:51 AM IST
नए साल पर अक्सर लोगों को गोवा जाने का क्रेज होता है. लेकिन अगर आप गोवा नहीं जा पा रहे हैं, तो नैनीताल जा सकते हैं. उत्तराखंड में मौजूद इस सरोवर नगरी में भी क्रिसमस और न्यू ईयर पर खास सेलिब्रेशन किया जाता है. देश के तमाम हिस्सों से लोग क्रिसमस और नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं. यहां जाने के बाद आपको गोवा न पहुंच पाने का बिल्कुल भी अफसोस नहीं होगा. जानिए यहां क्या होता है खास.
माल रोड पर लाइटिंग और म्यूजिक
क्रिसमस और न्यू ईयर को शानदार बनाने के लिए इस बार मालरोड की सड़कों पर लाइटिंग और म्यूजिक की खास व्यवस्था की जा रही है. हालांकि ये पहली बार नहीं है, कोरोना से पहले भी ऐसा किया जाता रहा है, लेकिन साल 2020 में कोविड 19 की दस्तक के बाद इस तरह के कार्यक्रम पर रोक लग गई थी. 2021 में भी हालात सामान्य नहीं थे, इसलिए उस साल सिर्फ इनडोर कार्यक्रम किए गए. 2022 में भी ऐसा नहीं हो पाया. लेकिन इस साल अभी से माल रोड को सजाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. माल रोड पर साज-सज्जा और म्यूजिक की व्यवस्था 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक रहेगी.
इन जगहों पर भी खास तैयारियां
नैनीताल में क्रिसमस और नए साल का जश्न कोरोना के बाद पहली बार होने जा रहा है. ऐसे में इसे और भी खास बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले नैनीताल के जिलाधिकारी ने जानकारी दी थी कि क्रिसमस और न्यू ईयर ईव को खास बनाने के लिए इस बार नैनीताल के साथ-साथ रामनगर, भीमताल, रामगढ़, सातताल जैसे कई अन्य डेस्टिनेशंस पर भी खास तैयारियां की गई हैं. माना जा रहा है कि कोरोना के बाद छायी मायूसी के बाद इस बार नैनीताल में खास रौनक देखने को मिलेगी. इसके लिए होटल बुकिंग अभी से शुरू हो गई है.
नैनीताल में इन जगहों का ले सकते हैं आनंद
TRENDING NOW
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
10 दिन में कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, 3 महीने में 40% चढ़ा स्टॉक, शेयर पर रहेगी नजर
)
सोमवार को फोकस में रहेगा ये Power Stock! NCLAT ने दी राहत, रायगढ़ चंपा रेल इन्फ्रा के लिए दौड़ में हुई शामिल
)
47% अपसाइड टारगेट, अच्छा वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो में इस मेटल स्टॉक के लिए बनाएं जगह, ब्रोकरेज ने कहा खरीदें
)
8th CPC Salary Calculator: लेवल-6 (GP-4200), 35,400 बेसिक-पे, 1.92 फिटमेंट, HRA, TA, कितनी बनेगी Net Salary?
)
SIP Calculator: नहीं देखी ऐसी रफ्तार, 40 की उम्र में बनेंगे Crorepati! 15 साल में मिलेंगे ₹1 करोड़ 90 लाख 37 हजार
)
आधा इंडिया Loan Settlement के बाद करता है ये गलती! फिर हाथ-पैर जोड़ने पर भी बैंक नहीं होते कर्ज देने को तैयार
)
भैंस पालने के लिए मिल रही 1.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 25 जून से शुरू होगा आवेदन, जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
दिसंबर और जनवरी के मौसम में नैनीताल का नजारा दिल छू लेने वाला होता है. इस मौके पर यहां आकर आप नैनी झील में बोट का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा माल रोड पर तमाम तरह के प्रोग्राम का मजा ले सकते हैं. क्रिसमस के मौके पर माल रोड पर बना मेथोडिस्ट चर्च घूम सकते हैं. इसे एशिया का पहला चर्च कहा जाता है. इसके अलावा स्नो व्यू पॉइंट, हिमालय के खूबसूरत नजारे और बर्फ से ढकी चोटियों के अलावा आप नंदा देवी चोटी, त्रिशूल तथा नंदा कोट को देख सकते हैं. इसके अलावा यहां चिड़ियाघर, इको गुफा आदि काफी कुछ देखने लायक है.
11:51 AM IST