Merry Christmas 2023: अपने करीबियों को WhatsApp पर भेजे ये क्यूट Santa क्रिसमस स्टिकर्स, बड़े कमाल के हैं
WhatsApp Wishes: अगर आप अपनो दोस्तो-रिश्तेदारों को क्रिसमस पर विश करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टिकर्स को भेज सेलिब्रेट कर सकते हैं. चेक करें प्रोसेस.
WhatsApp Wishes: Merry Christmas 2023: आज पूरा देश क्रिसमस का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मना रहा है. इस मौके पर अगर आप अपनो को विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार स्टिकर्स लेकर आए हैं. आप WhatsApp पर Christmas के स्टिकर्स भेज सकते हैं. WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हैं, जिसके साथ हर त्योहार की शुरुआत होती है. डिजिटल दौर में कोई भी फेस्टिवल आता है, उससे पहले WhatsApp पर उसके स्टिकर्स भेजने की परंपरा शुरू हो जाती है. आज हम आपको Merry Christmas 2023 के लेटेस्ट स्टिकर्स WhatsApp पर भेजने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.
WhatsApp पर वैसे तो क्रिसमस थीम के एनिमेटेड स्टिकर्स अवलेबल हैं. हालांकि, अगर आप अपने दोस्तों और परिवारवालों को क्रिसमस के लेटेस्ट स्टिकर्स भेजना चाहते हैं, तो उसकी भी जानकारी आज हम आपको यहां देने जा रहे हैं.
How to Send Christmas stickers on WhatsApp
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें.
2. इसके बाद उस चैट या फिर ग्रुप को ओपन करें, जिस पर आपको क्रिसमस की बधाई भेजनी है.
3.अब टेक्स्ट बार के बगल में मौजूद इमोजी आइकन पर क्लिक करें.
4. यहां आपको GIF के बगल में स्टिकर आइकन दिखाई देगा.
5. स्टिकर पैक में यदि आपके कभी क्रिसमस स्टिकर्स डाउलोड किए होंगे, तो वो स्टिकर्स आपको दिखाई देंगे.
6. लेटेस्ट क्रिसमस स्टिकर्स डाउनलोड करने के लिए + आइकन पर क्लिक करें.
7. अब स्टिकर टैब को स्क्रोल करें और नीचे आए GET MORE STICKERS ऑप्शन पर क्लिक करें.
8. अगली विंडों में Google Play Store ओपन हो जाएगा.
9. अब सर्च बार में Christmas stickers 2023 लिखकर सर्च करें.
10. यहां आपको लेटेस्ट स्टिकर्स पैक दिखाई देंगे. आप अपना पसंदीदा कोई भी पैक डाउनलोड करके चैट में भेज सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Christmas stickers 2023 पैक डाउनलोड हो जाने के बाद आप व्हाट्सऐप के टेक्स्ट बार में मौजूद इमोजी पर क्लिक करें. इसके बाद + आइकन पर क्लिक करें। अब आपको स्टिकर टैब में लेटेस्ट डाउनलोड पैक दिखाई देगा. (क्रिसमस पर भेजें ये वॉट्सऐप स्टिकर्स) उस पैक के बगल में मौजूद डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके उसे अपने स्टिकर पैक में शामिल करें. इसके बाद आप आसानी से किसी भी चैट में यह स्टिकर्स भेज सकेंगे.
12:00 PM IST