देश की कौन सी सेलिब्रिटी है सबसे वैल्युएबल? कोहली, रणवीर, शाहरुख-सलमान या कोई और... देखें पूरी लिस्ट
Most Valuable Celebrity: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ रणवीर सिंह देश के सबसे वैल्यूएबल सितारे बन गए हैं.
Most Valuable Celebrity: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी ब्रांड वैल्यू में भी गिरावट देखने को मिला है. वहीं फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह देश के सबसे वैल्यूएबल सितारे बन गए हैं. साल 2022 में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू घटकर 17.79 करोड़ डॉलर रह गई है. सलाहकार फर्म क्रॉल (Kroll) की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में गिरावट देखी जा रही है.
क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में कोहली का ब्रांड मूल्य 18.57 करोड़ डॉलर था लेकिन पिछले साल यह गिरकर 17.79 करोड़ डॉलर पर आ गया. इसके पहले वर्ष 2020 में कोहली का ब्रांड मूल्य 23.77 करोड़ डॉलर आंका गया था.
कोहली ने भुगता खराब फॉर्म का खामियाजा
भारतीय क्रिकेट टीम के अहम बल्लेबाज कोहली वर्ष 2019 के बाद से ही लगातार खराब फॉर्म के दौर से गुजर रहे थे. करीब ढाई वर्षों तक वह कोई अंतरराष्ट्रीय शतक भी नहीं लगा पाए थे. हालांकि, 2022 की दूसरी छमाही में उनकी खोई फॉर्म वापस आती दिखी और उसके बाद से उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं.
रणवीर सिंह बनें सबसे वैल्यूबल सेलिब्रिटी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्रॉल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली के ब्रांड मूल्य में आई गिरावट का फायदा फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को हुआ है और वह 2022 में सबसे मूल्यवान भारतीय हस्ती बनकर उभरे हैं. पिछले साल रणवीर का कुल ब्रांड मूल्य 18.17 करोड़ डॉलर आंका गया जबकि वर्ष 2021 में वह 15.83 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर थे.
क्रॉल की मूल्यांकन सेवा के प्रबंध निदेशक अविरल जैन ने कहा, "रणवीर भारत के सर्वाधिक मूल्यवान ब्रांड बन गए. इसमें उनके व्यापक विज्ञापन पोर्टफोलियो और बढ़ती वैश्विक मौजूदगी की अहम भूमिका रही."
टॉप 10 में शामिल हैं ये सितारे
महिला वर्ग में अभिनेत्री आलिया भट्ट का ब्रांड मूल्य तेजी से बढ़कर 2022 में 10.29 करोड़ डॉलर हो गया जबकि उसके साल भर पहले यह 6.81 करोड़ डॉलर था. कुल सूची में चौथे स्थान पर मौजूद आलिया के बाद दीपिका पादुकोण का स्थान है जिनका ब्रांड मूल्य 8.29 करोड़ डॉलर है.
पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सक्रिय खेल से संन्यास लेने के कई साल बाद भी 8.03 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ छठे स्थान पर मौजूद हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर 7.36 करोड़ डॉलर मूल्य के साथ सूची में आठवें स्थान पर रहे. हाल ही में ‘पठान’ जैसी सफल फिल्म देने वाले अभिनेता शाहरुख खान 2022 में 5.57 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ सूची में दसवें स्थान पर रहे. उनके बाद सलमान खान का स्थान रहा जिनका ब्रांड मूल्य 5.45 करोड़ डॉलर आंका गया है.
इन्हें भी हुआ फायदा
दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों की राष्ट्रीय स्तर के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रियता बढ़ने का फायदा वहां के फिल्मी कलाकारों को हुआ है. फिल्म ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन (3.14 करोड़ डॉलर) और उनकी साथी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (2.53 करोड़ डॉलर) देश के शीर्ष 25 ब्रांड मूल्य वाली हस्तियों में शामिल हो गए हैं. ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा 2.65 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ शीर्ष 25 हस्तियों में शुमार हैं. बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु भी उनके करीब ही हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:21 PM IST