1949 रुपये में लॉन्च हुआ ये शानदार ब्ल्युटूथ स्पीकर, इसके फीचर्स कर देंगे हैरान
Bluetooth speaker: एक्वा बूम नए जेनरेशन का ब्ल्यूटुथ स्पीकर है, जिसे अमेरिका में डिजाइन और तैयार किया गया है. इस स्पीकर को आईपी-66 रेटिंग प्राप्त है. स्पीकर में 1500 एमएएच की रीचार्जेबल ली-आन बैटरी लगी है.
(फोटो - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
(फोटो - कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से)
इनोवेटिव टेक्नेलॉजी से लैस लाइफस्टाइल आधारित प्रॉडक्ट्स के लिए मशहूर जैप ने शनिवार को अपना नया ब्ल्युटूथ वायरलेस स्पीकर 'एक्वा बूम' लॉन्च किया. जैप का यह नया स्पीकर डीप बास के साथ 360 डिग्री कोण पर संगीत लहरियां प्रसारित कर सकता है. आईपी-66 स्टैंटर्ड का होने के कारण यह पानी से 100 फीसदी सुरक्षित है. जैप के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, " एक्वा बूम नए जेनरेशन का ब्ल्युटूथ स्पीकर है, जिसे अमेरिका में डिजाइन और तैयार किया गया है. इस स्पीकर को आईपी-66 रेटिंग प्राप्त है, जिसके बाद यह पानी, झटकों, बर्फ और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है और यह एक कम्पास क्लिप से सुसज्जित है."
फुल चार्ज पर आठ घंटे तक काम करेगा
इस स्पीकर का एक्टीरियर रबर से बना है, जिससे यह काफी मजबूत नजर आता है. मजबूती और शानदार लुक्स से लैस एक्वा बूम आउटडोर पार्टीज, शॉवर्स, पूल साइड पार्टी, ग्रुप कैम्पिंग, बोटिंग, कयाकिंग और अन्य बाहरी गतिविधियों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. 'एक्वा बूम' अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन के भीतर 7 वाट के स्पीकर से लैस है. इस स्पीकर में 1500 एमएएच की रीचार्जेबल ली-आन बैटरी लगी है, जिसे एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर आप आठ घंटे का प्लेटाइम पाते हैं.
50 फीट की दूरी तक कनेक्टीविटी
यह स्पीकर आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज डिवाइसेज के साथ आसानी से तालमेल बना सकता है. जैप बूम में एडवांस्ड 4.0 ब्ल्यूटुथ टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे यह बड़ी तेजी से डिवाइसेज से कनेक्ट होता है और 50 फीट की दूरी तक कनेक्टीविटी बनाए रखता है. 'एक्वा बूम' एक बिल्ट इन माइक्रोफोन के जरिए कॉल रिसीव और कनेक्ट कर नए ट्रैक्स बदलने और वॉल्यूम एडजस्ट करने की आजादी देता है. इसमें एक एलईडी इंडीकेटर लगा है जो बैटरी लाइफ और कनेक्टीविटी की जानकारी देता है.
TRENDING NOW
जैप 'एक्वा बूम' माइक्रो यूएसबी चाजिर्ंग केबल, 3.5 एमएम ऑक्स-इन-केबल के साथ आता है. इसके साथ खरीदार को 12 महीने की वॉरंटी मिलती है. जैप 'एक्वा बूम' की कीमत 1949 रुपये है और इसे एमेजॉन, स्नैपडील, जैपटेक डॉट कॉम के साथ-साथ चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.
(इनपुट एजेंसी से)
04:24 PM IST