स्मार्टफोन की दुनिया में इस चीनी कंपनी का है दबदबा, Samsung दूसरे स्थान पर
शीर्ष पांच ब्राडों की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 77 फीसदी हिस्सेदारी रही और कुल फोन की कुल बिक्री में आधी बिक्री स्मार्टफोनों की हुई.
फेस्टिव सीजन में बाजार नए-नए सामान और आकर्षक ऑफर्स से भरा पड़ा है. बाजार की इस दुनिया में इलैक्ट्रोनिक्स बाजार सबसे आगे है और इसमें भी सबसे बड़ी हिस्सेदारी स्मार्टफोन की है. ऑनलाइन मार्केटिंग में भी हर तरफ स्मार्टफोन ही छाए हुए हैं. इलैक्ट्रोनिक्स कंपनियों की कमाई का एक बड़ा जरिया मोबाइल फोन ही हैं.
अब बात केवल स्मार्टफोन की करें तो चीनी हैंडसेट निर्माता शिओमी भारत के स्मार्टफोन की दुनिया में सबसे ऊपर है. शिओमी 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इस साल की तीसरी तिमाही में लगातार शीर्ष स्थान पर कायम है.
काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साल जुलाई-सितंबर की अवधि में स्मार्टफोन की बिक्री में क्रमिक आधार पर 24 फीसदी तथा साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
TRENDING NOW
इस तिमाही में शिओमी ने किसी एक तिमाही में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिक्री की दर्ज की है, जिसमें कंपनी के हाल ही में लॉन्च नए रेडमी 6 सीरीज के स्मार्टफोन की प्रमुख भूमिका रही. उसके बाद सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 23 फीसदी, विवो की 10 फीसदी, माइक्रोमैक्स की 9 फीसदी तथा ओप्पो की 8 फीसदी रही.
काउंटरप्वाइंट के शोध विश्लेषक कर्ण चौहान ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में भारतीय बाजार में अमेरिकी बाजार से भी अधिक स्मार्टफोन की बिक्री हुई, ऐसा दूसरी बार दर्ज किया गया है.
समीक्षा तिमाही में शीर्ष पांच ब्राडों की भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 77 फीसदी हिस्सेदारी रही और कुल फोन की कुल बिक्री में आधी बिक्री स्मार्टफोनों की हुई. मोबाइल फोन बाजार के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.
06:26 PM IST