Xiaomi 13 के बाद 14 की बारी...लॉन्च से पहले ही लीक हुए स्पेसिफिकेशंस- जानें डिजाइन, बैटरी, परफॉर्मेंस से लेकर सबकुछ
Xiaomi 14 Expected Specifications: Xiaomi 14 के लीक हुए पोस्टर में एक बड़े वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल को दिखाया गया है जिसमें तीन Leica-ब्रांडेड सेंसर हैं. वहीं डिवाइस 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Xiaomi अपनी शाओमी 14 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि इसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. ये अपकमिंग सीरीज बीते साल लॉन्च हुई Xiaomi 13 की लाइनअप है. Xiaomi 14 Pro के CAD-बेस्ड लीक रेंडर रिवील हुई थे. वहीं लॉन्च से पहले ही Xiaomi 14 का एक पोस्टर और इससे जुड़ी संभावित स्पेसिफिकेशन शीट चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर सामने आई है. आइए जानते हैं कितना खास होने वाला है ये स्मार्टफोन.
Xiaomi 14 पोस्टर और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
Xiaomi 14 के लीक हुए पोस्टर में एक बड़े वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल को दिखाया गया है जिसमें तीन Leica-ब्रांडेड सेंसर हैं. सेटअप में एक 50MP OV50H मुख्य लेंस, एक 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है.
Xiaomi 14 संभावित स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi 14 के बारे में लीक हुए विवरणों से पता चलता है कि इसमें एक 6.44-इंच C8 OLED 12-बिट डिस्प्ले होगा, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,800 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट होगा. डिवाइस में डुअल-स्टीरियो स्पीकर, एक IP68-प्रमाणित बॉडी और एक IR ब्लास्टर भी होगा.
Xiaomi 14 की संभावित बैटरी
TRENDING NOW
Xiaomi 14 के बारे में लीक हुए विवरणों से पता चलता है कि यह अघोषित स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर, LPDDR5x रैम और UFS 4 स्टोरेज से लैस होगा. इसमें गर्मी अपव्यय के लिए एक बड़ी वीसी तरल शीतलन प्रणाली भी होगी. फोन में 4,600mAh की बैटरी होगी जो 90W वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Xiaomi 14 लीक को लेकर उत्साहित होना ठीक है, लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल अफवाहें हैं. Xiaomi अपने आगामी फ्लैगशिप के बारे में अधिक आधिकारिक जानकारी जल्द ही जारी करने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:11 AM IST