अब कोई भी इवेंट हो WhatsApp Group पर ही कर सकेंगे क्रिएट, इनवाइट सेट करना इतना होगा आसान
WhatsApp Group Chat Event Feature: वॉट्सऐप के इस ग्रुप चैट इवेंट फीचर की मदद से यूजर्स अपने इवेंट की टाइम, डेट और लोकेशन सेट कर सकते हैं. जानिए कैसे करता है काम.
WhatsApp Group Chat Event Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है. इन नए-नए अपडेट में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक और बड़ा मजेदार फीचर आने वाला है. इसका नाम है Create Event, जिसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर्स ग्रुप चैट में ‘इवेंट’ क्रिएट कर सकेंगे. यह फीचर Facebook पर मौजूद इवेंट फीचर की तरह काम करेगा. इसमें आप इवेंट का नाम डेट और लोकेशन डालकर अन्य यूजर्स को इनवाइट भेज सकते हैं. आइए जानते हैं सभी डिटेल.
वॉट्सऐप ग्रुप चैट इवेंट्स
Wabetainfo ने भी हाल ही में एक रिपोर्ट में इस इवेंट फीचर के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट की मानें, तो Google Play store पर मौजूद लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.21.12 के जरिए नया ‘Group Chat Events’ फीचर की जानकारी मिली है. जैसे कि हमने बताया यह Facebook के इवेंट फीचर की तरह ही होगा, जिसमें एक यूजर किसी इवेंट को क्रिएट करक अन्य यूजर्स को भेज सकेंगे. हालांकि, व्हाट्सऐप का यह फीचर व्हाट्सऐप ग्रुप में मौजूद लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा. रिपोर्ट में इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है.
कैसे यूज कर सकेंगे नया फीचर?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्क्रीनशॉट में मेंशन किया गया है कि नए बीटा अपडेट के बाद कुछ यूजर्स को ग्रुप चैट में नया ‘Event’ का एक्शन बटन मिला है. इस बटन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को इवेंट क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें सबसे पहले उन्हें टॉप पर इवेंट नाम डालना होगा. नाम के बाद इवेंट किस चीन आयोजित होगा, उसकी तारीख डालनी होगी. वहीं आखिरी में इवेंट कहां आयोजित होगा, वो लोकेशन इसमें डालनी होगी.
इतना ही नहीं इवेंट नेम, डेट व लोकेशन के साथ यूजर्स को वीडियो कॉल करने का भी ऑप्शन यहां दिया जाएगा. इवेंट क्रिएट करने के बाद इसे ग्रुप चैट में इनवाइट के तौर पर शेयर किया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें, तो ग्रुप चैट का यह नया इवेंट फीचर End-to-End encrypted होगा. इसका मतलब यह है कि इस इवेंट की जानकारी केवल ग्रुप चैट में मौजूद लोगों को ही होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:28 PM IST