WhatsApp Tips & Tricks: वॉट्सऐप पर किसने किया आपको ब्लॉक, ऐसे लगा सकते हैं पता
WhatsApp Tips & Tricks: अगर आपको किसी ने वॉट्सऐप पर ब्लॉक (Someone Blocked you on WhatsApp) तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं.
WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अब लगभग सभी के स्मार्टफोन में है. जिसके पास स्मार्टफोन है, उसके पास वॉट्सऐप होना जरूरी ही है. वॉट्सऐप काफी आसान और फ्री ऐप है, इसलिए यहां बात करना ज्यादा आसान रहता है. अपने यूजर्स को वॉट्सऐप कई तरह के फीचर्स देता है, जिसमें से एक पॉपुलर फीचर है ब्लॉक (Block Someone on WhatsApp) कर देना. अगर आपको किसी से बात नहीं करनी और आप नहीं चाहते किसी का कॉल या वीडियो कॉल आपकी वॉट्सऐप पर आए तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी को ब्लॉक करते हैं तो कोई आपको भी ब्लॉक कर सकता है. अब अगर आपको किसी ने वॉट्सऐप पर ब्लॉक (Someone Blocked you on WhatsApp) तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. वॉट्सऐप FAQ पेज के मुताबिक, कुछ इंडिकेटर हैं, जिनके जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि वॉट्सऐप पर आपको किसी ने ब्लॉक किया है या नहीं.
इन तरीकों से लगा सकते हैं पता
- पहला इंडिकेटर तो ये है कि अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो आप चैट विंडो में कॉन्टैक्ट का लास्ट सीन, ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएंगे.
- इसके अलावा एक और इंडिकेटर ये है कि आप किसी कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो नहीं देख पा रहे हैं तो हो सकता है आपको ब्लॉक कर दिया गया है.
- एक और इंडिकेटर ये है कि जब किसी कॉन्टैक्ट को आप मैसेज भेजते हैं और वहां सिर्फ सिंगल चेक मार्क आए तो डबल चेक मार्क (डिलिवर्ड) ना आए तो समझ जाए कि ब्लॉक कर दिया है.
- इसके अलावा अगर किसी ने आपको वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है तो उस कॉन्टैक्ट से किसी भी तरह की कोई ऑडियो और वीडियो कॉल नहीं कर पाएंगे.
कैसे कर सकते हैं ब्लॉक
- इसके लिए सबसे पहले कॉन्टैक्ट चैट पर जाएं
- टॉप बार पर टैप करके कॉन्टैक्ट की जानकारी पर जाएं
- नीचे स्क्रॉल करें और ब्लॉक करने का ऑप्शन दिखाई देगा
- यहां क्लिक कर किसी भी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकते हैं
12:02 PM IST