Defence PSU Stock बनेगा 'रॉकेट', नतीजों के बाद अनिल सिंघवी ने दी BUY की कॉल; दिया बड़ा टारगेट
Bharat Dynamics ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं और इसने अच्छी दौड़ लगाई है. लेकिन कंपनी के लिए आउटलुक देखते हुए ये स्टॉक अभी भी बुल रन दिखाने को तैयार माना जा रहा है.
Anil Singhvi Stocks: बाजार में कमजोरी के बीच चौथी तिमाही के नतीजों के चलते स्टॉक्स ने भरपूर एक्शन दिखाया है. खासकर, PSU और Defence Stocks पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. डिफेंस शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार तेजी दर्ज हुई है, लेकिन Q4 Results के बाद भी Mazgon Deck, Cochin Shipyard जैसे स्टॉक्स हैं जो दौड़ लगा रहे हैं. ऐसा ही एक और स्टॉक है- Bharat Dynamics, जिसने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं और इसने अच्छी दौड़ लगाई है. लेकिन कंपनी के लिए आउटलुक देखते हुए ये स्टॉक अभी भी बुल रन दिखाने को तैयार माना जा रहा है.
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Stock of the Day के तौर पर Bharat Dynamics को चुना है और बड़ा टारगेट भी दिया है.
Buy Bharat Dynamics:
Defence Stock Bharat Dynamics में खरीदारी की राय है. डिफेंस स्टॉक्स लगातार दौड़ रहे हैं और आगे का भी आउटलुक पॉजिटिव है. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. आय 7 पर्सेंट बढ़ी है और कामकाजी मुनाफा 72 पर्सेंट बढ़ा है. मार्जिन 23 पर्सेंट से बढ़कर 37 पर्सेंट हो गया है. मुनाफे में 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्टॉक पिछले 3 महीनों में 70 फीसदी भाग चुका है और 200 पर्सेंट की तेजी एक साल में दिखा चुका है. स्टॉपलॉस 1525 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1575, 1595, 1620 पर रहेगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Bharat Dynamics का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 798 करोड़ से 854 करोड़ पर हो गया है. EBITDA 72.6% पर बढ़कर 183 करोड़ से 316 करोड़ पर आया है. मार्जिन 22.9% के मुकाबले 37% पर आया है. कंपनी का PAT 153 करोड़ से 89% बढ़कर 289 करोड़ पर आ गया है. डिफेंस कंपनी की अन्य आय 37 Cr (yoy) से बढ़कर 88 करोड़ हुई है. कंरनी ने 0.85 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
09:37 AM IST