Whatsapp पर बदल जाएगा फोटो एडिट करने का अंदाज, नहीं पड़ेगी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत, ऐसे करेगा काम
WhatsApp new feature: वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई फीचर्स रोल आउट करता है. अब मैसेजिंग ऐप नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. जानिए क्या है ये नया फीचर और कैसे बदलेगा आपका वॉट्सऐप चलाने का एक्सपीरियंस.
WhatsApp new feature: वॉट्सऐप फोटो शेयरिंग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. हालांकि, इंस्टाग्राम और फेसबुक के मुकाबला मेटा के इस मैसेंजिंग ऐप में काफी कम फिल्टर्स है. इस कारण कई बार फिल्टर या फोटो एडिट करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है. अब जल्द ही यूजर्स को इससे छुटकारा मिलने जा रहा है. अब वॉट्सऐप एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए ड्राइंग एडिटर में नए फीचर को ऐड करने की तैयारी कर रहा है.
WhatsApp new feature: नए फीचर का नाम Colour Chooser Tool, मिलेंगे नए कलर ऑप्शन
वॉट्सऐप लीक से जुड़ी वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक इस फीचर को एंड्रॉइड के 2.24.12.6 बीटा अपडेट में देखा गया है. इस नए फीचर का नाम कलर चूजर टूल है. वेबसाइट ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि नीचे की तरफ ड्रॉइंग एडिटर में नया कलर चूजर टूल है. इस टूल के जरिए आपको फोटो एडिट के लिए नया कलर ऑप्शन मिलेगा. इससे अब यूजर्स पहले से बेहतर ढंग से फोटो एडिट कर सकते हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.12.6: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 29, 2024
WhatsApp is working on a color chooser feature for the drawing editor, and it will be available in a future update!https://t.co/GkNGPjtwXO pic.twitter.com/JV3hIyU7ur
WhatsApp new feature: टेस्टिंग स्टेज में है वॉट्सऐप का नया फीचर, बीटा यूजर्स के लिएकिया जाएगा फीचर
वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल ये फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है. अभी इस पर काम चल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी टेस्टिंग जल्द से जल्द शुरू कर दी जाएगी. इस अपडेट को बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. हालाँकि व्हाट्सएप पहले से ही नए ड्राइंग एडिटर के साथ 24 रंगों का एक सेट यूजर्स को दिया जाता है. यूजर्स को कुछ कलर्स को सिलेक्ट और अप्लाई करने का ऑप्शन देकर ये नया टूल अधिक लचीलापन और क्रिएटव कंट्रोल देता है.
WhatsApp new feature: AI से जुड़ेगा वॉट्सऐप, सामने आएंगे कई फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कई फीचर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी जोड़ने जा रहा है. इन फीचर्स के जरिए वॉट्सऐप पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. गौरतलब है कि वॉट्सऐप इसके अलावा रिमाइंडर फीचर पर भी काम कर रहा है. रिमाइंडर फीचर के जरिए आप इवेंट्स वगैरह के रिमाइंडर को कम्युनिटी ग्रुप्स में सेट कर सकते हैं.
06:37 PM IST