IMD Forecast: भट्टी सा तप रहा है उत्तर भारत, भीषण गर्मी से लोग बेहाल...जानें केरल पहुंचा मॉनसून आपको कब राहत देगा
IMD Weather Report: दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि तमाम राज्यों का गर्मी के कारण बुरा हाल है. ऐसे में लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. जानिए उत्तर भारत के मौसम का हाल और आप तक मॉनसून कब तक पहुंचने की उम्मीद है.
IMD Forecast: गुरुवार 30 मई को केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ उत्तर भारत के लोगों में भी जल्द ही गर्मी से निजात मिलने की एक उम्मीद जागी है. इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी से जूझ रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब आदि तमाम राज्यों का गर्मी के कारण बुरा हाल है. मौसम विभाग ने इन जगहों के लिए गर्मी और हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. साथ ही इस बीच लोगों को हीट वेव के असर से बचने के सुझाव दिए हैं.
गुरुवार को राजस्थान का ये शहर रहा सबसे गर्म
बीते दिन गुरुवार की बात करें तो राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का और राजस्थान का सबसे गर्म शहर रहा. यहां का तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद मध्य प्रदेश के सीधी में तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इस मामले में देश में तीसरा नंबर वाराणसी का रहा. 47.8 डिग्री के साथ वाराणसी यूपी का सबसे गर्म शहर रहा. इसके अलावा दिल्ली, पंजाब, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ और झारखंड में कुछ शहरों में तापमान 46 डिग्री से 47.5 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
Observed Maximum Temperature Dated 30.05.2024@moesgoi @DDNational @airnewsalerts @RailMinIndia @DDNewslive @ndmaindia pic.twitter.com/MRfQl0pMxZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 30, 2024
दिल्ली का हाल
दिल्ली की बात करें तो यहां गुरुवार को सबसे ज्यादा तापमान आयानगर में रहा. आयानगर में 47 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आज शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं दोपहर में हीट वेव कंडीशन और फिर धूलभरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और धूलभरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है. वहीं रविवार को मौसम विभाग ने तापमान 42 डिग्री तक रहने और आंधी-बारिश की संभावना व्यक्त की है.
कब तक पहुंचेगा मॉनसून
TRENDING NOW
भीषण गर्मी में अब लोगों को बेसब्री से मॉनसून का इंतजार है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आमतौर पर मॉनसून 1 जून को केरल पहूंचता है, लेकिन इस बार 30 मई को दाखिल हुआ है. यानी दो दिन पहले मॉनसून केरल पहुंचा है. साइक्लोन रेमल के कारण मॉनसून तेज स्पीड से आगे बढ़ा है. अब ये कर्नाटक, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग होते हुए गोवा के रास्ते मुंबई में दाखिल होगा. मुंबई तक पहुंचने में इसे करीब 10 दिनों का समय लग सकता है. इसके अलावा जैसे-जैसे हवा की रफ्तार बदलेगी, वैसे-वैसे मानसून की गति भी बदलेगी. जानिए आप तक मॉनसून के कब तक पहुंचने की उम्मीद है-
- अंडमान निकोबार- 22 मई
- बंगाल की खाड़ी- 26 मई
- कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा- 5 जून
- महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल- 10 जून
- गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार- 15 जून
- गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से- 20 जून
- गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर- 25 जून राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब- 30 जून
- राजस्थान- 5 जुलाई
10:07 AM IST