31 मई को शेयर बाजार में 10 Stocks पर रखें नजर, इंट्राडे में दिखेगा तगड़ा एक्शन
Top 10 Stocks: चौथी तिमाही के नतीजों और खबरों के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन की उम्मीद है.
Top 10 Stocks: शुक्रवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिखने की पूरी संभावना है. जून सीरीज के साथ इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन है. बाजार पहले ही गिरावट पर चल रहे हैं और लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल और चुनावी नतीजों के पहले बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट बना हुआ है. लेकिन स्टॉक्स में आपको भरपूर एक्शन दिखेगा. चौथी तिमाही के नतीजों और खबरों के दम पर आज के उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें ट्रेडिंग के दौरान सबसे ज्यादा एक्शन की उम्मीद है.
1. Apollo Hospital ~ Good Results
Revenues Up 15%, Profit Up 75%
Margins 13% v/s 11.3%
2.Muthoot Finance ~ Good Results
NII Up 5.2%, Profit Up 17%
NIM 11.6% v/s 10.9%
CLSA on Muthoot Finance Ltd (CMP 1674)
Maintain reduce, target raised to 1700 from 1440
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3.Bharat Dynamics
Revenues Up 7%, Profit Up 89%
Margins 37% v/s 22.9%
4.Mrs Bectors Food
Revenues Up 17.3%, Profit Up 21.4%
Margins 14.4% v/s 13.8%
5.Praj Ind
Revenues Up 1.5%, Profit Up 5%
Margins 12.9% v/s 10.8%
6.Tata Motors/Sona BLW Precision/JBM Auto/Olectra Greentech and others
NSE ने देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडेक्स: Nifty EV & New Age Automotive index लॉन्च किया
EV सेगमेंट, इससे जुड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों की ट्रैकिंग करेगा इंडेक्स
The base date for the index is April 02, 2018, and the base value is 1000.
7.Jio Financial Services Ltd
'JioFinance' ऐप का beta वर्जन लॉन्च किया
डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांसक्शन, बिल सेटलमेंट, इन्शुरन्स एडवाइजरी समेत पुरे एकाउंट्स और सेविंग्स का एक साथ अप्प पर देख सकेंगे
आगे लोन सॉल्यूशन, MF पर लोन उपलब्ध कराएगी
आगे होम लोन को भी शामिल करने की योजना है
8.TBO Tek ~ Mix Results
Revenues Up 13%, Profit Down 85
Margins 13.7% v/s 14.7%
9.Natco Pharma
Rimegepant Sulfate टैबलेट की जेनरिक के लिए अर्जी
कंपनी ने US FDA को जेनरिक वर्जन के लिए अर्जी दी
माइग्रेन के इलाज में दवा का इस्तेमाल
US में दवा की सालाना बिक्री करीब ~7550 Cr की
Rimegepant is currently indicated for the acute treatment of migraine
10.Fund Buying
RR Kabel
Mirae Asset MF bought 11.46 lakh (1.01%) shares at Rs 1701.1 per share
HDFC Standard Life Insurance bought 8.5 lakh (0.75%) shares at Rs 1701.1 per share
++++
IRB Infra
CLSA India Pvt Ltd bought 1.87 cr (0.30%) shares at Rs 66.38 per share
THE MTBJ A/C NOMURA INDIA INVES FD bought 3.87 Cr (0.64%) shares at Rs 66.25 per
++++
AwFIS
GOLDMAN SACHS INDIA EQ PORTFOLIO bought 10.75 lakh (1.54%) shares at Rs 438.18
09:11 AM IST