WhatsApp पर आ रहा है एकदम तोड़ू फीचर, 1 या 2 नहीं पूरे 128 यूजर्स कर सकेंगे Live बातें
WhatsApp Voice Chat: ये नया तरीका है वॉयस कॉलिंग का. इस अपडेट को यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खास लाया गया है. ये iOS और Android दोनों यूजर्स को मिलेगा. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp Voice Chat: WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर जारी कर रहा है. अब कंपनी नया फीचर लेकर आई हैं, जिसमें वॉयस चैट का मजा दोगुना होने वाला है. इस फीचर का नाम Voice Chat है. इसकी मदद से वॉट्सऐप पर ग्रुप चैट्स यूजर्स आसानी से कम्युनिकेट कर सकेंगे. यानी की ये नया तरीका है वॉयस कॉलिंग का. इस अपडेट को यूजर्स की प्राइवेसी के लिए खास लाया गया है. ये iOS और Android दोनों यूजर्स को मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
WhatsApp के इस Voice Calling फीचर को खास बड़े ग्रुप के लिए तैयार किया गया है. जो पार्टीसिपेंट्स कॉल में इंटरेस्टिेड नहीं हैं, ये उन्हें डिस्टर्ब होने से बचाएगा. फिलहाल ये बीटा वर्जन पर स्पॉट हुआ है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. क्योंकि कंपनी ने इसकी कन्फर्मेशन दे दी है.
कैसे काम करेगा नया फीचर?
Voice Calling का ये नया फीचर थोड़ा अलग तरीके से काम करेगा. इस लेटेस्ट अपडेट में एक बड़े ग्रुप के अंदर 32 पार्टिसिपेंट्स के साथ ग्रुप को अरेंज किया जा सकता है. ग्रुप कॉल में सभी को अब रिंग की बजाय, कुछ लोगों को पुश नोटिफिकेशन जाएगा.
TRENDING NOW
कॉलिंग का मजा होगा दोगुना
जब ग्रुप कॉल आएगी, तो उसका कंट्रोल यूजर्स को टॉप में मिलेगा. कॉलिंग के समय यूजर्स को टैक्स्ट मैसेज, फोटो सेंड करने का भी ऑप्शन मिलेगा. कॉलिंग के समय यूजर्स पर्सनल चैटिंग भी कर सकते हैं. ये वॉयस चैट End-To-End Encrypted फॉर्मेट में होगी, जो सेफ्टी के लिहाज से काफी मददगार होगी.
Android-iOS दोनों को मिलेगा नया अपडेट
इस फीचर को कंपनी जल्द ही सभी के लिए रोलआउट करेगी. इसका फायदा Android और iOS दोनों यूजर्स उठा सकेंगे. ये फीचर केवल उन ग्रुप में काम करेगा, जिनमें33 से लेकर 128 पार्टिसिपेंट्स शामिल होंगे.
01:34 PM IST