Whatsapp अब यूजर को फेक न्यूज़ से बचाएगा, ऐप में जोडे़गा ये दो नए फीचर्स
WhatsApp : फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp फर्जी या फेक कंटेट को रोकने के लिए फॉरवर्ड टैग पेश किया था. उससे यह पता लग जाता था कि आने वाला मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ है.
(फोटो साभार - रॉयटर्स)
(फोटो साभार - रॉयटर्स)
सोशल मीडिया बेशक लोगों को आपस में जोड़ता है, लेकिन उससे ज्यादा आज ये अफवाह फैलाने, बिना पुष्ट सूचनाएं और गैरजिम्मेदारी वाली बातें शेयर करने का प्लेटफॉर्म बनते जा रहे हैं. मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अब इस मामले में विशेष पहल करते हुए दो फीचर्स ऐसे लाने जा रहा है ताकि फेक न्यूज़ पर लगाम लग सके. ऐप में इन दो फीचर के जुड़ने से यूजर को यह पता चल पाएगा कि उसे मिला हुआ मैसेज या टेक्स्ट अब तक कितनी बार बाकी लोगों को भेजा जा चुका है. इन दो फीचर पर कंपनी लगातार काम कर रही है.
ये होंगे दो नए फीचर
व्हाट्सऐप में कंपनी दो नए फीचर- ‘फॉरवर्डिंग इन्फो’ और ‘फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड’ को जोड़ेगी. ये फीचर ही यूजर को बताएंगे कि मैसेज पहले कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है. वैसे फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी Whatsapp फर्जी या फेक कंटेट को रोकने के लिए फॉरवर्ड टैग पेश किया था. उससे यह पता लग जाता था कि आने वाला मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ है. एक वेबसाइट WABetaInfo.com ने इन दो नए फीचर को शामिल करने की खबर दी है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.19.80: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 21, 2019
Two new important features under development: Forwarding Info and Frequently Forwarded Messages!https://t.co/HGIOImvuyK
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूजर्स को जागरूक बना रहा है व्हाट्सऐप
पहला फीचर ‘फॉरवर्डिंग इन्फो‘ में अगर आप ये जानना चाहते हैं कि मिला हुआ मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है तो आपको ये मैसेज किसी को भेजना होगा. तब यूजर्स को मैसेज के इन्फो में जाकर ये जानकारी मिलेगी कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया जा चुका है. आपको बता दें बीते कुछ समय से व्हाट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को जागरूक बनाने की कोशिश में है. यही वजह है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज से बचने के लिए कई पहल कर रहा है. कंपनी को अपने इस कोशिश में काफी सफलता भी मिली है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
12:35 PM IST