Whatsapp चैटिंग में इस Trick का करें इस्तेमाल, कोई नहीं जान पाएगा आपने मैसेज पढ़ा या नहीं
वॉट्सऐप की कुछ सीक्रेट ट्रिक्स हैं. इनकी मदद से चैटिंग, फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ प्राइवेसी भी रखी जा सकती है. वॉट्सऐप ने सालों पहले ब्लू टिक फीचर अपडेट किया था, जो सेंडर को यह बताता है कि रिसीवर ने संदेश देखा है या नहीं. जब ये फीचर आया था तो लोगों ने प्राइवेसी रखने के लिए रीड रिसीट में ब्लू टिक को ऑफ कर दिया. लेकिन, इस फीचर में एक दिक्कत यह भी है कि अगर आप किसी को मैसेज भेजेंगे तो आपको भी पता नहीं चलेगा कि रिसीवर ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं. अब यहीं वॉट्सऐप की ट्रिक काम करती है. इस खास ट्रिक से आप मैसेज भी पढ़ लेंगे और सेंडर को पता नहीं चलेगा.
वॉट्सऐप ने कई ऐसी ट्रिक्स बनाई हैं, जिन्हें फोलो करके आप चैटिंग एक्सपीरियंस को और आसान कर सकते हैं
वॉट्सऐप ने कई ऐसी ट्रिक्स बनाई हैं, जिन्हें फोलो करके आप चैटिंग एक्सपीरियंस को और आसान कर सकते हैं