WhatsApp में आई खराबी!, ट्विटर पर लोगों ने की शिकायत, ये थी खराबी
WhatsApp: जब व्हाट्सऐप ने तुरंत यूजर्स के संदेशों का जवाब नहीं दिया, जो कुछ यूजर्स ने ट्विटर का धन्यवाद किया कि उसके कारण उन्हें जानकारी मिली कि कई अन्य लोग भी इस समस्या से परेशान हैं.
20 करोड़ यूजर्स के साथ इंस्टैट मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म के लिए भारत सबसे बड़ा यूजर बेस है. (डीएनए)
20 करोड़ यूजर्स के साथ इंस्टैट मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म के लिए भारत सबसे बड़ा यूजर बेस है. (डीएनए)
कई देशों में व्हाट्सऐप यूजर्स ने गुरुवार को फेसबुक के स्वामित्वोली मैसेजिंग प्लेटफार्म में खराबी की शिकायत की. जब व्हाट्सऐप ने तुरंत यूजर्स के संदेशों का जवाब नहीं दिया, जो कुछ यूजर्स ने ट्विटर का धन्यवाद किया कि उसके कारण उन्हें जानकारी मिली कि कई अन्य लोग भी इस समस्या से परेशान हैं. हालांकि ज्यादातर यूजर्स भारत से बाहर प्रभावित हुए हैं. 20 करोड़ यूजर्स के साथ इंस्टैट मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म के लिए भारत सबसे बड़ा यूजर बेस है.
ट्विटर यूजर्स जानी कार्तुनेने ने कहा, "ओएमजी (ओ माई गॉड) शुक्र है कि यहां ट्विटर है. अब मुझे पता चला कि व्हाट्सऐप वास्तव में बंद पड़ा है. अगर ट्विटर भी बंद पड़ जाता तो क्या होता. इस धरती पर कहां जा के मैं जांच करता कि व्हाट्सऐप में खराबी आ गई है." एक दूसरे यूजर ने ट्वीट कर कहा, "क्या मैं इकलौता हूं जो सोचता है कि व्हाट्सऐप में तकनीकी खराबी आ गई है."
TRENDING NOW
स्पेन के एक यूजर ने लिखा, "व्हाट्सऐप जितनी देर चलता है, उससे ज्यादा तो खराब ही रहता है, और जल्द ही स्थिति और भी खराब होने वाली है, क्योंकि वे विज्ञापन दिखाने वाले हैं. दिन ब दिन इसका स्तर गिरता जा रहा है. हर किसी को टेलीग्राम को अपना लेना चाहिए, क्योंकि यह कभी खराब नहीं होता."
08:37 AM IST