Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर, छोटे कारोबारियों को मिली ऐसी सुविधा कि तेजी से बढ़ेगा उनका Business
Whatsapp के नए फीचर के जरिए तमाम छोटे व्यापारी बिना फेसबुक (Facebook) अकाउंट के ही फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) के विज्ञापन (Advertisement) बना सकेंगे. अभी तक ये जरूरी था कि उनके पास फेसबुक अकाउंट हो, तभी वह विज्ञापन बना सकते थे.
Whatsapp Business के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. अब कंपनी ने अपने इन ग्राहकों के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है. अब इसके जरिए तमाम छोटे व्यापारी बिना फेसबुक (Facebook) अकाउंट के ही फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) के विज्ञापन (Advertisement) बना सकेंगे. अभी तक ये जरूरी था कि उनके पास फेसबुक अकाउंट हो, तभी वह विज्ञापन बना सकते थे. इसके लिए अब व्यापारियों को सिर्फ एक ईमेल एड्रेस और साथ ही एक पेमेंट के तरीके की जरूरत होगी. इन विज्ञापनों पर क्लिक करते ही एक Whatsapp चैट खुल जाएगी और उस पर ग्राहक अपने सवाल पूछ सकेंगे, प्रोडक्ट देख सकेंगे और अगर कुछ खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकेंगे.
Whatsapp के जरिए बिजनेस करने वालों को होगा फायदा
Whatsapp का कहना है कि इन विज्ञापनों की मदद से उन छोटे कारोबारियों के लिए बड़े मौके खुलेंगे, जो सिर्फ Whatsapp के जरिए ही अपना बिजनेस कर रहे हैं. अब उन्हें विज्ञापन का एक आसान तरीका मिल जाएगा. अपनी ब्लॉग पोस्ट में WhatsApp ने यह भी बताया कि जल्द ही इन कारोबारियों के लिए Whatsapp एक नया फीचर लाने की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके तहत ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड मैसेज भेजा जा सकेगा. इसके तहत अप्वाइंटमेंट रिमाइंडर, बर्थडे ग्रीटिंग्स या हॉलीडे सेल पर अपडेट तेजी से और अधिक एफिशिएंट तरीके से भेजे जा सकेंगे.
मुफ्त में नहीं होगी ये ऑप्शनल मैसेजिंग सर्विस
बताया जा रहा है कि Whatsapp यह ऑप्शनल मैसेजिंग फीचर मुफ्त में नहीं देगा, बल्कि इसके लिए कुछ फीस ली जाएगी. हालांकि, इसके बारे में Whatsapp में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है, क्योंकि अभी तक यह फीचर टेस्टिंग मोड में है. कंपनी ने कहा है कि हम देख रहे हैं कि ये नए टूल्स छोटे बिजनेस को कैसे मदद करते हैं. हम ये भी देखेंगे कि इससे इन बिजनेस को ग्राहकों के साथ रिलेशनशिप बनाने और बिजनेस ग्रोथ में कितना फायदा मिलता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगर पिछले कुछ सालों में देखें तो Whatsapp की तरफ से छोटे व्यापारियों के लिए कई तरह के फीचर्स लॉन्च किए गए हैं. इन फीचर्स की मदद से कंपनी छोटे बिजनेस को तो सपोर्ट कर ही रही है, साथ ही उसका खुद का बिजनेस काफी बढ़ रहा है. Whatsapp के इन तमाम फीचर्स से बिजनेस को तेजी से बढ़ने के खूब मौके मिल रहे हैं.
05:26 PM IST