WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट लेना बन जाएगा इतिहास! कंपनी कर रही नए फीचर की टेस्टिंग
Whatsapp: व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर परीक्षण कर रहा है. बेशक व्हाट्सऐप के इस परीक्षण से गैर सहमति वाले संदेश को फैलाने से 100 प्रतिशत रोका तो नहीं जा सकेगा लेकिन आने वाला यह फीचर एक बाधा यानी ऑब्स्टेकल के रूप में जरूर काम करेगा.
यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और प्रमाणीकरण (ऑथेन्टिकेशन) सुविधा के साथ आने वाला है (फाइल फोटो)
यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और प्रमाणीकरण (ऑथेन्टिकेशन) सुविधा के साथ आने वाला है (फाइल फोटो)
दुनिया के सबसे चर्चित मैसेंजर ऐप Whatsapp ने हाल के समय में कई सार बदलाव किए हैं. कई फीचर्स जोड़े तो कई सुविधाएं भी देखने को मिलीं. एक खबर के मुताबिक, जल्द Whatsapp पर किए गए चैट का स्क्रीन शॉर्ट लेना इतिहास बन जाएगा. व्हाट्सऐप इस फीचर पर परीक्षण कर रहा है. व्हाट्सएप की जानकारी के लिए एक विश्वसनीय स्रोत WABetaInfo के अनुसार, मैसेजिंग ऐप एक ऐसी सुविधा का परीक्षण कर रहा है जो उपयोगकर्ताओं को चैट के स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं देने का विकल्प देगा. यह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक और प्रमाणीकरण (ऑथेन्टिकेशन) सुविधा के साथ आने वाला है, जो उंगलियों के निशान का उपयोग करेगा.
व्हाट्सऐप के इस परीक्षण का तर्क यह बताया जा रहा है कि कंपनी अपने यूजर के संभावित संवेदनशील जानकारी तक किसी तीसरे व्यक्ति की पहुंच को रोकने के लिए यह कदम उठा रही है. यानी यूजर की गोपनीयता का ख्याल रखने की तैयारी है. वर्तमान में व्हाट्सऐप पर किए गए Chat का स्क्रीनशॉट लेना और इसे शेयर करना बेहद आसान है. ईमानदारी से कहें तो करीब हर यूजर कई बार ऐसा कर चुके हैं.
When the Authentication feature will be available and you enable it, conversation screenshots are blocked (for you) 😢
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 15, 2019
What do you think? I don't like the idea and I don't see the point.
If I authenticate my identity using my fingerprint, why conversation screenshots are blocked? https://t.co/wVFWyx2Ibb
यह फीचर एक बाधा के रूप में करेगा काम
बेशक व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से गैर सहमति वाले संदेश को फैलाने से 100 प्रतिशत रोका तो नहीं जा सकेगा लेकिन आने वाला यह फीचर एक बाधा यानी ऑब्स्टेकल के रूप में जरूर काम करेगा. इस तरह के फीचर स्नैपचैट और फेसबुक ने भी यूजर्स को प्रदान किए हैं. फेसबुक के Privacy shield ऑप्शन में आपको स्क्रीनशॉट की पूरी तरह से अनुमति नहीं है. आप अन्य पार्टी को सूचनाएं ट्रिगर नहीं कर सकते. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि कई यूजर्स को यह फीचर पसंद नहीं भी आ सकता है.
TRENDING NOW
जी बिजनेस LIVE TV देखें
10:41 AM IST