बिना इस सिक्रेट कोड के नहीं पढ़ पाएगा कोई आपकी प्राइवेट चैट, ऐसे काम करेगा WhatsApp का ये सिक्योरिटी फीचर
WhatsApp Secret Code feature: सीक्रेट कोड की मदद से यूजर्स अपनी निजी चैट को लॉक कर पाएंगे. इससे कोई भी यूजर्स की चैट को नहीं पढ़ पाएगा. इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी.
WhatsApp Secret Code feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है. कंपनी ने हाल ही में यूजर्स की सेफ्टी के लिए नए-नए सेफ्टी फीचर्स रोलआउट किए हैं. इनमें से एक है लॉक्ड चैट है. अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस नए फीचर को रोलआउट किया है. अब मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे उनकी पर्सनल चैट सिक्योर रहेगी. बता दें, WhatsApp ने दिसंबर 2023 में इस सिक्योरिटी फीचर को सबसे पहले स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया था.
इन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर
WhatsApp फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo अपनी रिपोर्ट में बताया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने वेब यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी निजी चैट को लॉक कर पाएंगे. इससे कोई भी यूजर्स की चैट को नहीं पढ़ पाएगा. इससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी.
WhatsApp is working on a secret code feature to secure locked chats for the web client!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 19, 2024
WhatsApp is developing a secret code feature to protect locked chats for the web client, providing an added layer of security and privacy for conversations.https://t.co/BUuSE2OclO pic.twitter.com/kS482NbJ7Y
एंटर करना होगा सीक्रेट कोड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि लॉक चैट को ओपन करने के लिए WhatsApp में सीक्रेट कोड दर्ज करना होगा. इस पिन के डलने के बाद ही चैट ओपन होगी. इस फीचर के आने का अनुमान तभी लग गया था, जब WhatsApp ने इसे मोबाइल यूजर्स के लिए जारी किया था.
विशेषज्ञों का मानना है कि सीक्रेट कोड के आने से WhatsApp के वेब यूजर्स की चैट सुरक्षित रहेगी. इससे उन्हें प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त सुरक्षा लेयर मिलेगी. यह सुविधा सुनश्चित करेगी कि यूजर्स अपनी पर्सनल चैट को सुरक्षित रखते हुए अपना लैपटॉप किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं. कोई भी प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा.
कब तक रोलआउट होगा यह फीचर
WhatsApp के वेब में आने वाला नया सीक्रेट कोड फीचर अभी डेवलपमेंट जोन में है. इस पर काम चल रहा है. कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसे जल्द ही बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. टेस्टिंग पूरी होने के बाद फीचर को आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
04:34 PM IST