Twitter ने बंद किया अपना ये खास फीचर, अब इस तरह Tweet नहीं कर पाएंगे यूजर्स
माईक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) ने हाल ही में अपनी एक बहुत अहम सार्विस को बंद कर दिया है. कंपनी ने मैसेज के जरिए ट्वीट (Twitter via SMS) करने की सर्विस को बंद कर दिया है.
कंपनी ने मैसेज के जरिए ट्वीट (Twitter via SMS) करने की सर्विस को बंद कर दिया है.
कंपनी ने मैसेज के जरिए ट्वीट (Twitter via SMS) करने की सर्विस को बंद कर दिया है.
माईक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर (Twitter) ने हाल ही में अपनी एक बहुत अहम सार्विस को बंद कर दिया है. कंपनी ने मैसेज के जरिए ट्वीट (Twitter via SMS) करने की सर्विस को बंद कर दिया है. कंपनी ने इस सर्विस (Twitter via SMS) को 2010 में लॉन्च किया था. इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट की सेवा के भी ट्वीट कर सकते थे. लेकिन, इस सर्विस के बंद होने से अब यूजर्स बिना इंटरनेट के ट्विटर इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. हालांकि, कुछ ही देशों में इस सर्विस को बंद किया गया है.
ट्विटर के सपोर्ट हैंडल (twitter Support) ने इस बारे में ट्वीट (Tweet) करके यूजर्स को इस सर्विस को बंद करने की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, कंपनी के CEO जैक डोरसे (Jack Dorsey) का अकाउंट भी हैक किया गया था. हैकर्स ने इसी सर्विस का इस्तेमाल करके अकाउंट हैक किया था.
We’re temporarily turning off the ability to Tweet via SMS, or text message, to protect people’s accounts.
— Twitter Support (@TwitterSupport) September 4, 2019
TRENDING NOW
कंपनी ये सर्विस बंद करने के पीछे कुछ कारण भी बताए है. जिनके अनुसार इस सर्विस से यूजर्स के अकाउंट हैक होने की शिकायतें थी साथ ही फीचर को इस्तेमाल करने में दिक्कतें भी आ रही थी जिसके चलते कंपनी ने इस सर्विस को शटडाउन करने का फैसला लिया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अब ट्विटर का इस्तेमाल यूजर्स केवल ऐप या फिर वेबसाइट के जरिए ही कर सकेंगे. इस फीचर में यूजर्स SMS से ही 140 करैक्टर का ट्वीट कर सकते थे. कंपनी ने सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है. जिससे की यूजर्स केवल दो प्लेटफॉर्म से ही ट्वीट कर सकें. इस तरिके से यूजर्स के अकाउंट कि सिक्योरिटी बनी रहेगी.
04:46 PM IST