Twitter यूजर को मिलेगी ये बड़ी राहत, कंपनी कर रही एक खास टेस्ट
Twitter : टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, "इस नए प्रयोग में एक फिल्टर का टेस्ट किया जाएगा, जो आक्रामक कंटेंट या स्पैम सहित अनचाहे मैसेज को एक अलग टैब की सहायता से हटाएगा."
ट्विटर ने पिछले महीने अपने डेस्कटॉप इंटरफेस डिजाइन में भी बदलाव किया था. (रॉयटर्स)
ट्विटर ने पिछले महीने अपने डेस्कटॉप इंटरफेस डिजाइन में भी बदलाव किया था. (रॉयटर्स)
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक नए फीचर का टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर के डायरेक्ट मैसेज (डीएम) इनबॉक्स से स्पैम और एब्यूजिव मैसेज खुद ही फिल्टर हो जाएंगे. ट्विटर सपोर्ट ने एक पोस्ट में कहा कि "अनचाहे मैसेजेस मजेदार नहीं होते. ऐसे में हम आपके डीएम रिक्वेस्ट में एक ऐसे फिल्टर का टेस्ट कर रहे हैं, जो ऐसे मेसेजे को आपकी नजर और आपके दिमाग से दूर रखेगा."
फिलहाल, ट्विटर ने अपने यूजर्स को किसी से भी संदेश प्राप्त करने के लिए अपने डीएम इनबॉक्स को खोलने अनुमति दे रखा है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, "इस नए प्रयोग में एक फिल्टर का टेस्ट किया जाएगा, जो आक्रामक कंटेंट या स्पैम सहित अनचाहे मैसेज को एक अलग टैब की सहायता से हटाएगा."
Unwanted messages aren’t fun. So we’re testing a filter in your DM requests to keep those out of sight, out of mind. pic.twitter.com/Sg5idjdeVv
— Twitter Support (@TwitterSupport) August 15, 2019
इस सप्ताह ट्विटर ने घोषणा की थी कि वह अपने प्लेटफॉर्म से किसी टॉपिक को फॉलो करने व डायरेक्ट मैसेज करने के लिए सर्च टूल सहित कई सारे बदलाव करने वाला है. यह सुविधा यूजर्स को ट्विटर हैंडल के जरिए प्रोफाइल नाम के माध्यम से एक विशेष मैसेज को सर्च करने की सुविधा भी देगी. ट्विटर ने पिछले महीने अपने डेस्कटॉप इंटरफेस डिजाइन में भी बदलाव किया था.
TRENDING NOW
(इनपुट एजेंसी से)
06:16 PM IST