Tata Motors Share: खरीदें, बेचें या होल्ड करें? शेयर 9% से ज्यादा टूटा; जानिए Q4 रिजल्ट के बाद नए टारगेट
Tata Motors Share: ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. टाटा यह ग्रुप का यह शेयर साल 2023 और वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी (Nifty) का टॉप परफॉर्मर रहा है.
Tata Motors Share
Tata Motors Share
Tata Motors Share: टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक में सोमवार (13 मई) को तगड़ी गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में शेयर 9 फीसदी से ज्यादा टूट गया. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे जारी किए थे. जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़ा है. इनकम में भी इजाफा हुआ है. कंपनी ने शेयरधारकों को 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) पर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है. टाटा यह ग्रुप का यह शेयर साल 2023 और वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी (Nifty) का टॉप परफॉर्मर रहा है.
Tata Motors: ₹1250 तक जाएगा शेयर
जेफरीज (Jefferies) ने टाटा मोटर्स पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 से बढ़ाकर 1250 रुपये किया है. ब्रोकरेज का कहना है, कि 4Q EBITDA (कामकाजी मुनाफा) 33% (YoY) उछलकर नए हाई पर पहुंच गया है. JLR और भारत बिजनेस में EBITDA 10-23% उछला है. कंपनी का नेट ऑटो डेट 45 फीसदी (QoQ) घटकर 6 साल के निचले स्तर पर आ गया है.
जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने टाटा मोटर्स पर 'ओवरवेट' की राय दी है. टारगेट 105 से बढ़ाकर 1115 रुपये किया है. CLSA ने 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ स्टॉक पर टारगेट 1133 से बढ़ाकर 1181 रुपये प्रति शेयर किया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मॉर्गन स्टैनली ने टाटा मोटर्स पर रेटिंग 'ओवरवेट' से डाउनग्रेड कर 'इक्वलवेट' की है. साथ ही टारगेट 1013 से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि JLR Q4 EBIT मार्जिन 9.2 फीसदी रहा. FY25 में EBIT मार्जिन 8.4 फीसदी और FY26 में 10 फीसदी रहने का गाइडेंस है. FY25 में तेजी से ev टर्नअराउंड एक बड़ा अपसाइड रिस्क हो सकता है.
गोल्डमैन सैक्स ने भी टाटा मोटर्स पर रेटिंग Buy से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दी है. साथ ही टारगेट 1080 से घटाकर 1040 किया है. नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर 1057 के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Tata Motors: Q4 नतीजे कैसे रहे
वित्त वर्ष FY24 की चौथी तिमाही में Tata Motors का कंसो आय 1.20 लाख करोड़ पर पहुंच गई. कंसो मुनाफा 5408 करोड़ से बढ़कर 17407 करोड़ पर (YoY) हो गया. करीब तीन गुना इजाफा हुआ. एडजस्टेड मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2% पर आया है. रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ हो गया है. एडजस्टेड EBITDA 12,797 करोड़ से बढ़कर 16,996 करोड़ पर आया है. टैक्स क्रेडिट 621 करोड़ से बढ़कर 8159 करोड़ (YoY) हो गया है.
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने FY24 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू (300%) पर 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Tata Motors Share History
टाटा मोटर्स के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो यह 2023 और वित्त वर्ष 2024 में निफ्टी का टॉप परफॉर्मर रहा है. बीते एक साल का रिटर्न करीब 90 फीसदी के आसपास है. जबकि 6 महीने में शेयर 50 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 2024 में अब तक शेयर 10 फीसदी उछला है.
सोमवार (13 मई) को शेयर शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी से ज्यादा टूटकर 948 के दिन के निचले स्तर पर आ गया. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 1,065.60 और लो 504.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:21 PM IST