Phone Call Scam: फोन आया...OTP दिया और लुट गई मेहनत की कमाई! फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल
how to block spam calls: वक्त के साथ-साथ स्कैमर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं. नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे कॉल करते हैं, जो फर्जी न लगे. अगर आप स्कैमर्स के बचना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
how to block spam calls: देश में आए दिन फर्जी फोन कॉल से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. इस वजह से कई लोगों की मेहनत की कमाई लुट गई है. कभी फोन करके डेबिट कार्ड का पिन मांगते हैं, तो कभी OTP. ऐसे में कुछ लोग इस झांसे में आकर दे भी देते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता वो कितनी बड़ी गलती करने जा रहे हैं. दरअसल स्कैमर्स आपके फोन को हैक करके सारा डेटा चोरी कर लेते हैं या फिर बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. वक्त के साथ-साथ स्कैमर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं. नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐसे कॉल करते हैं, जो फर्जी न लगे. इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप स्कैमर्स के जाल में नहीं फंसेंगे. आइए जानते हैं कैसे.
नहीं लग पा रहा फेक कॉल का पता
हाल ही में McAfee ने 7,054 लोगों के साथ एक The Artificial Imposter नाम का सर्वे किया है. यह सर्वे देश समेत 7 देशों में किया गया था. इस सर्वे में बताया गया कि 67% भारतीय रियल व्यक्ति की आवाज और AI द्वारा बनाई गई आवाज में फर्क नहीं समझ पा रहे हैं.
स्कैमर्स की कर सकते हैं छुट्टी
बता दें, इस तरह के स्कैम आपको काफी मंहगे पड़ सकते हैं. अपने पैसे खोने वाले 48% भारतीयों का कहना है कि उन्हें 50,000 रुपS से अधिक का नुकसान हुआ है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको भी हमेशा ऐसी कॉल से सावधान रहना चाहिए. अगर आप भी शिकार हो चुके हैं या फिर आपको डर है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्कैमर्स की छुट्टी कर सकते हैं.
इन टिप्स को करें फॉलो
- बैंक के बहाने से कॉल करने वाले किसी भी कॉलर को अपनी अकाउंट की डीटेल्स और डेबिट कार्ड का पिन जैसी जानकारियां न शेयर करें.
- किसी भी अननॉन कॉल पर अपने फोन का रिमोट एक्सेस न दें. ये आपके पर्सनल डेटा को चोरी करके बैंक अकाउंट खाली कर सकता है.
- कॉल आने पर सबसे पहले कॉलर की पहचान करें. उनसे ऐसे सवाल करें, जिनका उनके पास जवाब न हो. ऐसे में पता लग जाएगा की कॉल रियल है या फेक
- फोन पर अननॉन नंबर से आने वाले मैसेज में कई लिंक दिए जाते हैं. आप से कहा जाता है कि उस पर क्लिक करके रिवॉर्ड मिलेगा. ऐसी बिल्कुल नहीं होता, इसलिए ऐसे लिंक पर क्लिक न करें.
- कई बार आपके पास ऐसे कॉल्स आते हैं, जो आपको OTP शेयर करने को कहते हैं. ऐसी गलती न करें, तुरंत कॉल कट कर दें.
- इन बातों का ख्याल रखकर आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सकते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:51 PM IST