5G को लेकर संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान, कहा- तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं चीजें
Ashwini Vaishnaw on 5G: वैष्णव से ट्राई की हालिया 5जी सिफारिशों और दूरसंचार विभाग के अगले कदम के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा कि, ‘‘चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. 5जी पर चीजें तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रही हैं.’’
उम्मीद है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी जून-जुलाई में होगी. (फोटो: twitter)
उम्मीद है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी जून-जुलाई में होगी. (फोटो: twitter)
Ashwini Vaishnaw on 5G: संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि 5G पर चीजें तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पेक्ट्रम मूल्य निर्धारण और नीलामी के तौर-तरीकों पर सिफारिशें जारी की थीं. वैष्णव की टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय बाजार अगली पीढ़ी की 5G सर्विसेज के लिए कमर कस रहा है. 5जी के जरिये अत्यधिक हाई स्पीड वाली सर्विसेज की पेशकश की जा सकेगी. उम्मीद है कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी जून-जुलाई में होगी.
'सही दिशा में बढ़ रही हैं चीजें'
वैष्णव से ट्राई की हालिया 5जी सिफारिशों और दूरसंचार विभाग के अगले कदम के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा कि, ‘‘चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं. 5जी पर चीजें तय कार्यक्रम के मुताबिक चल रही हैं.’’ उन्होंने ‘फिनक्लूवेशन’ कार्यक्रम के मौके पर 5जी सिफारिशों पर कोई विशेष टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा, ‘‘कृपया कुछ और हफ्तों तक प्रतीक्षा करें. मुझे लगता है कि हम अच्छे समाधान के साथ आएंगे.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
इन 2 PSU Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी, ब्रोकरेज सुपरबुलिश; 1 साल में 80% तक दे चुके हैं रिटर्न
Poor Cibil Score के चलते बैंक नहीं दे रहे क्रेडिट कार्ड? ये जुगाड़ आएगा काम और फौरन अप्रूव होगी एप्लीकेशन
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO नहीं मिला तो क्या हुआ, अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की दी सलाह
IPO News: पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी, कंपनी के सीएमडी ने दी बड़ी जानकारी
हफ्तेभर में हो जाएगा तगड़ा मुनाफा अगर खरीद लिए ये शेयर! 9 स्टॉक्स पर एक्सपर्ट बुलिश, नोट करें टारगेट प्राइस
दिमाग घूम जाएगा ये स्कीम जानकर: 50 की उम्र में रिटायर.. ₹1 लाख पेंशन.. फिर भी खाते में कम होने के बजाय बढ़ता ही जाएगा पैसा!
ट्राई ने बीते दिनों 5जी सेवाओं को लेकर 30 साल से अधिक समय के लिये विभिन्न बैंड में 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के स्पेक्ट्रम नीलामी की सिफारिश की थी. रेगुलेटर ने मोबाइल सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम बिक्री के लिये जिस कीमत की सिफारिश की है कि वह आरक्षित या आधार मूल्य से 39 प्रतिशत कम है. टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडरों के संगठन भारतीय सेल्युलर ऑपरेटर संघ (COAI) ने स्पेक्ट्रम कीमतों में कटौती के बारे में ट्राई की सिफारिशों पर गहरी निराशा जताते हुए कहा कि सुझाई गई कीमतें भी बहुत ज्यादा हैं.
05:32 PM IST