स्पॉटिफाई ने भारत में रखा कदम, अमेजन म्यूजिक-जियो सावन से मुकाबला
जानी-मानी ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'स्पॉटिफाई' ने भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की है. स्पॉटिफाई का मुकाबला भारतीय बाजार में जियो सावन, अमेजन म्यूजिक और गाना जैसे प्लेटफॉर्मों से होगा.
स्वीडन की कंपनी स्पॉटिफाई ने कहा कि वह एप के माध्यम से भारतीय संगीत प्रेमियों को स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की पेशकश करेगा. यह एप मुफ्त होगा. (फोटो : DNA)
स्वीडन की कंपनी स्पॉटिफाई ने कहा कि वह एप के माध्यम से भारतीय संगीत प्रेमियों को स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की पेशकश करेगा. यह एप मुफ्त होगा. (फोटो : DNA)