Sanchar Saathi: मोबाइल चोरी या गुम होने पर संचार साथी पोर्टल से होगा ट्रैक, IMEI नंबर बदला तो भी बताएगा सबकुछ
Sanchar Saathi Portal Launched in India: अब आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संचार साथी पोर्टव लॉन्च कर दिया है.
Sanchar Saathi Portal Launched in India: अगर आपका फोन चोरी और गुम हो जाता था, तो उसे ढूंढ़ निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब टेंशन की बात नहीं... अब आपको पुलिस स्टेशन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संचार साथी पोर्टव लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल अब लोग अपनी गुम या चोरी हुई डिवाइस को ढूंढ़ सकेंगे. जानिए पोर्टल से जुड़ी सर्विसेस और उसकी खासियत के बारे में.
देश के किसी भी कोने में अगर आपका मोबाइल फोन गुम या चोरी हो गया है, तो उसे ढूंढ़ निकालने में मदद करेगा सरकार का संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal). आज यानि 16 मई को टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पोर्टल को लॉन्च कर दिया है. इस पोर्टल की खास बात ये है कि इसे हिंदी, अंग्रेजी के साथ-साथ देश की सभी भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है.
यूजर्स की सेफ्टी के लिए आज रखे जा रहे हैं 3 रिफॉर्म
1- मोबाइल फोन खो जाए, चोरी हो जाए तो कैसे उसे ब्लॉक कर सकते हैं, ट्रैक कर सकते हैं और उनको ट्रेस कर सकते हैं (CEIR), इससे उसका डाटा और निजी चीजें भी सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी, सिम कार्ड के साथ फोन भी कर सकेंगे ब्लॉक.
TRENDING NOW
2- Know Your Mobile: उपभोक्ता को सुविधा मिलेगी कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं, किस तरह के डॉक्युमेंट्स लगाए गए हैं, किन दस्तावेज के साथ.... अब आप उसको जान सकते हैं और उसे बंद कर सकते हैं.
3- फ्रॉड पर लगेगी AI के जरिए लगाम
- इस्तेमाल हुआ DOT डेवलप्ड AI पॉवर्ड टूल
- Param Sidhi सुपर कंप्यूटर का हुआ इस्तेमाल
- 87 करोड़ मोबाइल कनेक्शंस को किया गया एनालाइज
- 40 लाख फर्जी मोबाइल नंबर्स का लगा पता
- 36 लाख डीएक्टिवेटेड नंबर्स का लगा पता
- 40,000 से ज्यादा नंबर्स हैं ब्लैकलिस्टेड
एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें, 6,800 कनेक्शंस ऐसे थे, जिसमें सब्सक्राइबर की इमेज वहीं है, लेकिन नाम अलग है उस पर एक्शन लिया गया. वहीं 5,300 कनेक्शंस ऐसे हैं जिनमें शकल वहीं और नाम अलग हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:50 PM IST