सैमसंग अब यह भी बनाएगी, होगा जबरदस्त फायदा, आएंगे नए उत्पाद
सैमसंग 7-एनएम माइक्रोप्रोसेसर्स का निर्माण आईबीएम के पॉवर सिस्टम्स, आईबीएम जेड और आईबीएम लिनक्सवन उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) सिस्टम्स और क्लाउड पेशकशों के लिए करेगी.
इस साल देश में उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा ब्रांड सैमसंग रहा
इस साल देश में उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा ब्रांड सैमसंग रहा
दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम के केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (सीपीयू) के लिए 7-नैनोमीटर (एनएम) माइक्रोप्रोसेसर्स के निर्माण के लिए एक समझौता किया है. समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में कहा गया कि सैमसंग 7-एनएम माइक्रोप्रोसेसर्स का निर्माण आईबीएम के पॉवर सिस्टम्स, आईबीएम जेड और आईबीएम लिनक्सवन उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) सिस्टम्स और क्लाउड पेशकशों के लिए करेगी.
सैमसंग को होगा फायदा
उद्योग पर नजर रखनेवालों का कहना है कि इस सौदे से सैमसंग को मदद मिलने की उम्मीद है, जिसके ग्राहकों में क्वालकॉम इंक भी शामिल है. क्योंकि इससे वह एक्ट्रीम अल्ट्रावायलेट (ईयूवी) प्रोसेस प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से अपने फाउंड्री व्यवसाय में तेजी ला सकती है. आईबीएम ने एक बयान में कहा, "इस सौदे से सैमसंग का उद्योग में अग्रणी सेमीकंडकटर विनिर्माण आईबीएम के उच्च प्रदर्शन वाले सीपीयू डिजायन से जुड़ जाएगा." बयान में आगे कहा गया, "यह आईबीएम और सैमसंग को रणनीतिक साझेदार बनाएगा, उच्च प्रदर्शन वाले कंप्यूटिंग के नए युग का नेतृत्व करते हैं, जिसे विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए डिजाइन किए गया है."
सैमसंग भारत में पसंदीदा ब्रांड
इस साल देश में उपभोक्ताओं का सबसे पसंदीदा ब्रांड सैमसंग रहा, जबकि दूसरे स्थान पर टाटा मोटर्स और तीसरे स्थान पर एप्पल के आईफोन को उपभोक्ताओं ने सबसे ज्यादा सराहा. उपभोक्ताओं की पसंद व वरीयता का यह विश्लेषण 'इंडियाज मोस्ट अट्रेक्टिव ब्रांड्स रिपोर्ट 2018' में किया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीआरए रिसर्च द्वारा गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में रिलायंस जियो सबसे आकर्षक ब्रांड है, जबकि जयपुर में यह छठे स्थान पर है. रिपोर्ट के अनुसार, एनसीआर की महिलाओं को ब्यूटी और पर्सनल केयर ब्रांड पसंद तो पुरुषों को बाइक्स अधिक पसंद हैं. वहीं, फोन और कारों से महिलाएं और पुरष दोनों को बेहद लगाव है.
05:48 PM IST