iPhone 14 Series लॉन्च के बाद Samsung ने किया Apple को ट्रोल, कहा- हमारे पास फोल्डेबल फोन के कई ऑप्शन
Samsung Mobile US ने ट्वीट के जरिए कई कमेंट किए. फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं लाने के अलावा सैमसंग ने आईफोन-14 सीरीज के पर्पल कलर और स्मार्टवॉच के शेप पर भी ट्वीट किए। एक ट्वीट में पर्पल डॉट्स इमोजी के साथ “Cool Story Bro” लिखा.
Apple ने बुधवार रात को अपनी आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) लॉन्च की. कंपनी ने फार आउट इवेंट में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया. लेकिन लॉन्च इवेंट के बाद सैगसंग ने बिना नाम लिए एप्पल को ट्रोल कर दिया. सोशल मीडिया पर कहा ' जब फोल्ड हो तो बता देना।' बता दें कि सैमसंग ने 2018 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड Z' को लॉन्च किया था।
बिना नाम लिए Samsung ने किए कई ट्वीट्स
Samsung Mobile US ने ट्वीट के जरिए कई कमेंट किए. फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं लाने के अलावा सैमसंग ने आईफोन-14 सीरीज के पर्पल कलर और स्मार्टवॉच के शेप पर भी ट्वीट किए। एक ट्वीट में पर्पल डॉट्स इमोजी के साथ “Cool Story Bro” लिखा.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब सैमसंग ने एप्पल का मजाक उड़ाया हो. इससे पहले भी कंपनी ने एप्पल को कई बार ट्रोल किया है. Apple iPhones notch, हेडफोन जैक हटाने और iPhone के साथ चार्जर नहीं देने पर भी एप्पल का मजाक उड़ाया था.
Apple ने लॉन्च किए कई प्रोडक्ट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Far Out इवेंट में एप्पल ने आईफोन 14 सीरीज अलावा कई अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. इसमें एप्पल वॉच सीरीज 8 के 3 मॉडल शामिल हैं. एप्पल ने अपने 'Far Out' इवेंट में iPhone 14 सीरीज, Apple Watch Series 8 के अलावा Airpods Pro Gen-2 को भी लॉन्च किया. कंपनी ने सभी मॉडल्स में सेफ्टी और हेल्थ का पूरी तरह ख्याल रखते हुए नए फीचर्स अपग्रेड किए हैं.
Google के MadeByGoogle इवेंट का इंतजार
अब सबकी निगाहें Google के MadeByGoogle इवेंट पर है. Google का यह इवेंट 6 अक्टूबर को होगा. इवेंट में Google Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch को लॉन्च करेगी. इवेंट की शुरुआत शाम 6.30 बजे से होगी। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने अपने ब्लॉग पर दी. इवेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट भी GoogleStore.com/events पर देखा जा सकेगा. हालांकि, कंपनी ने अपने लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स का टीजर पहले ही लॉन्च कर दिया है.
07:09 PM IST