Samsung Galaxy F23 5G लॉन्च को है तैयार, जानिए क्या होंगे खास फीचर्स, कितनी हो सकती है कीमत
Samsung Galaxy F23 5G: सैमसंग अपने Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 8 मार्च को भारत में लॉन्च करने जा रहा है.
Samsung Galaxy F23 5G: स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग अपने लोकप्रिय Galaxy F सीरीज का लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने बताया कि Samsung Galaxy F23 5G को देश में 8 मार्च को एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
क्या हैं खास फीचर्स
फ्लिपकार्ट और सैमसंग पर आज लाइव हुई प्री-लॉन्च वेबसाइट के अनुसार, Galaxy F23 5G सैमसंग का 2022 का पहला F सीरीज स्मार्टफोन होगा. इसमें Snapdragon 750G से ऑपरेट होगा, जो F सीरीज स्मार्टफोन पर पहला स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानकारी के मुताबिक, Galaxy F23 5G स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ पहली बार 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला FHD+ डिस्प्ले होगा. कंपनी ने बताया कि इसमें कस्टमर्स के गेमिंग और कंटेंट स्ट्रीमिंग सहित सभी जरूरतें पूरी होंगी.
क्या हो सकती कीमत
Samsung Galaxy F23 5G कस्टमर के लिए Samsung.com और इसके अन्य रिटेल आउटलेट्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर भी उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच होने की संभावना है. सैमसंग ने भारत में 15,000 रुपये से 30,000 रुपये के सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. Galaxy F23 के लॉन्च से कंपनी की प्रोफाइल भारत में और मजबूत होगी.
कंपनी ने पिछले साल Galaxy F पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक श्रृंखला लॉन्च की थी और गैलेक्सी F42 5G सीरीज में इसका पहला 5G स्मार्टफोन था.
Galaxy F42 5G में नाइट मोड के साथ 64MP ट्रिपल कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले और 12 बैंड 5G सपोर्ट है. गैलेक्सी F42 5G को 6GB+128GB वैरिएंट में 20,999 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
05:14 PM IST