शाओमी के स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max की पहली सेल 12 मई को, जानें कीमत और पूरी डिटेल
Redmi Note 9Pro Max: इस स्मार्टफोन में गेमिंग और कैमरा का शानदार एक्सपीरियंस होगा. कंपनी के मुताबिक, ग्राहक इस स्मार्टफोन को Mi.com और Amazon.in पर खरीद सकेंगे.
एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी स्मार्टफोन को 20.5 दिनों तक स्टैंडबाय पर रख सकती है. (ज़ी बिज़नेस)
एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी स्मार्टफोन को 20.5 दिनों तक स्टैंडबाय पर रख सकती है. (ज़ी बिज़नेस)
Redmi Note 9Pro Max: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने रेडमी (Redmi) ब्रांड के स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max की पहली बिक्री (सेल) की अनाउंसमेंट सोमवार को कर दी. इस स्मार्टफोन में गेमिंग और कैमरा का शानदार एक्सपीरियंस होगा. फोन की शुरुआती कीमत 16,499 रुपए है. कंपनी के मुताबिक, ग्राहक इस स्मार्टफोन को 12 मई को दिन में 12 बजे Mi.com और Amazon.in पर खरीद सकेंगे.
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का स्पेसिफिकेशंस
- इसमें 6.67 इंच FHD+ DotDisplay है. स्क्रीन ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है.
- फोन में Qualcomm® Snapdragon™ 720G प्रोसेसर है
- स्मार्टफोन में 2+1 microSD स्लॉट है. आप इसे 512 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं
- 33W इन-बॉक्स फास्ट चार्जिंग सिस्टम है, जो फोन को तेजी से चार्ज करता है
- इसमें Qualcomm Adreno 618 GPU ग्राफिक कार्ड लगा है जो वीडियो गेम का बेहतर एक्सपीरियंस कराने में बड़ी भूमिका निभाता है.
- इसमें फिंगरप्रिंट साइड में मौजूद है
- रेडमी नोट 9प्रो मैक्स तीन रंगों- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है
The wait is over! 😍#RedmiNote9ProMax 1st SALE tomorrow (May 12) @ 12 noon on https://t.co/lzFXOcGyGQ & @amazonIN 🕛
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 11, 2020
🏎️ #Snapdragon720G
🔋 #5020mAh Battery
⚡ #33W Fast Charger
🛰️ #NavIC support
📸 #64MP Quad Camera
🤳 #32MP Selfie#Xiaomi ❤️ #RedmiNote #ILoveRedmiNote (1/2) pic.twitter.com/RPNnvsqnhY
फोन का कैमरा है खास
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) में AI क्वाड कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसकी रीयर में 64MP + 8MP + 5MP + 2MP कैमरा सेट अप है. इसमें मौजूद 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा 119 डिग्री एंगल में फोटो खींचता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP (मेगापिक्सल) कैमरा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बैटरी भी दमदार
फोन में 5020mAh की दमदार बैटरी है, जो बेहतर पावर बैकअप देती है. एक बार फुल चार्ज होने पर बैटरी स्मार्टफोन को 20.5 दिनों तक स्टैंडबाय, 210 घंटे म्यूजिक और हेडेसट को जोड़े रख सकता है. इसके अलावा इसकी बैटरी से स्मार्टफोन 29 घंटे VoLTE कॉलिंग और 11 घंटे तक PUBG M गेम प्ले कर सकती है. फोन की बैटरी जीरो से 50 प्रतिशत तक महज 30 मिनट में चार्ज कर सकती है.
04:42 PM IST