सस्ते में ये स्मार्टफोन खरीदने के लिए रहिए तैयार, मिलेगा 10% इंस्टैंट डिस्काउंट
Smartphone: अगर आप ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से इस realme C2 स्मार्टफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में करते हैं तो आपको 1000 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा.
इस फोन में 4000 mAh की बैटरी लगी है. (बीजीआर)
इस फोन में 4000 mAh की बैटरी लगी है. (बीजीआर)
अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं और आपका बजट भी कम है तो आपके लिए और सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का मौका कुछ ही दिनों बाद मिलने वाला है. रीयलमी अपने खास स्मार्टफोन realme C2 की बिक्री फ्लिपकार्ट The Big Billion Days सेल में करने जा रही है. इसमें आप यह स्मार्टफोन फ्लैट 100 रुपये कम पर खरीद सकते हैं. यह सेल 30 सितंबर से 4 अक्टूबर 2019 तक लगेगी.
कितने में मिलेगा स्मार्टफोन
2जीबी+32जीबी - 5,999 रुपये में
3जीबी+32जीबी - 6,999 रुपये में
10 प्रतिशत का कैशबैक
अगर आप ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से इस realme C2 स्मार्टफोन की खरीदारी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में करते हैं तो आपको 1000 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिलेगा. इतना ही डिस्काउंट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिलेगा. यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के अलावा realme.com/in पर भी खरीदे जा सकते हैं.
#realmeC2 is here with exciting offers in #TheBigBillionDays sale!
— realme (@realmemobiles) September 23, 2019
- Flat ₹1,000 off
- CMP
- 10% Instant Discount on Axis Bank Cards & ICICI Bank Credit Cards
Sale starts at 00:00 Hrs, 30th Sept till 4th Oct on @Flipkart & https://t.co/reDVoAlOE1.https://t.co/sTb0R7MroM pic.twitter.com/vDr5K9Naan
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
realme C2 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है, इसे 256 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है
स्मार्टफोन में 6.1 इंच एचडी+ डिस्प्ले है
रीयर कैमरा 13MP + 2MP का है, जबकि सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा है
इस फोन में 4000 mAh की बैटरी लगी है
इसमें मीडियाटेक P22 ऑक्टा कोर 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर है
इस फोन में फेस अनलॉक सिस्टम है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
05:14 PM IST