Realme के Narzo10 और Narzo10A की 21 अप्रैल को लॉन्चिंग, यहां देख सकेंगे LIVE स्ट्रीमिंग
realme Narzo10: रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर (twitter) पर नारज़ो सीरीज के लॉन्च की नई तारीख की घोषणा की. यह इवेंट ऑनलाइन होगा और यूजर्स रीयलमी इंडिया (realme india) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
रीयलमी की नारजो सीरीज पहले मार्च में लॉन्च होने वाली थी. (रॉयटर्स)
रीयलमी की नारजो सीरीज पहले मार्च में लॉन्च होने वाली थी. (रॉयटर्स)
realme Narzo10: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रीयलमी (realme) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह भारत में 21 अप्रैल को अपनी नारज़ो स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगी. इसके तहत realme Narzo10 और realme Narzo10A हैंडसेट पेश करेगी. कंपनी एक ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी करेगी, जिसे रीयलमी के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) के साथ-साथ इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम किया जाएगा. यानि यह इवेंट ऑनलाइन होगा और यूजर्स रीयलमी इंडिया (realme india) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर (twitter) पर नारज़ो सीरीज के लॉन्च की नई तारीख की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया कि आखिरकार वह खबर आ गई है, जिसका हम सब इंतजार कर रहे थे! रीयलमी नाजरे वापस हाजिर है. फील द पावर के लिए तैयार हो जाएं. 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग लाइव देखें.
Well yes! This is exactly what our #realmeNarzo series means.
— Madhav @home (@MadhavSheth1) April 17, 2020
Built for you guys, the Gen Z!
Get ready to #FeelThePower on 21st April, 12:30PM.
Watch the livestreaming of the launch video here:https://t.co/FFFxs25t1F https://t.co/dysjLOouBC
रीयलमी की नारजो सीरीज पहले मार्च में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसके लॉन्चिंग कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था. इस नई सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इसमें नारज़ो-10 और नारज़ो-10ए शामिल है. यह स्मार्टफोन क्रमश: मिडियम रेंज और बजट मूल्य के साथ पेश किए जाने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्मार्टफोन (Smartphone) की खासियतों की बात करें तो रीयलमी नाजरे-10 के पीछे एक क्वाड कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जबकि नाजरे-10ए में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा. स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है और यह 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन जानकारों का अनुमान है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आस-पास रह सकती है. कोरोनावायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन की वजह से कंपनी ने इसे ऑनलाइन ही लॉन्च करने का फैसला किया है.
05:45 PM IST