Realme 9 5G स्पीड एडिशन भारत में लॉन्च, 5000mAh बैटरी, 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ और भी बहुत कुछ है खास
Realme ने भारत में अपनी Realme 9 5G Series को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरु होती है.
Realme ने भारत में अपनी Realme 9 5G Series को लॉन्च कर दिया है. इसमें Realme ने दो स्मार्टफोन Realme 9 5G और Realme 9 SE 5G को लॉन्च किया है. रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन लाइट स्पीड के साथ हाई परफॉरमेंस, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.
Realme 9 5G के फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रियलमी के Realme 9 5G में यूजर्स को Dimensity 810 5G प्रोसेसर 9Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 11GB तक का डाएनामिक रैम मिलता है, जो शानदार यूजर एक्सपीरिएंस देता है. इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की धांसू बैटरी और 48MP AI ट्रिपल कैमरा भी मिलता है.
Introducing #realme9 5G with
— realme (@realmeIndia) March 10, 2022
👉Dimensity 810 5G Processor
👉90Hz Ultra Smooth Display
& more.
Available in
👉4GB+64GB, ₹14,999 Introductory Price Offer
👉6GB+128GB, ₹17,499
1st Sale at 12 PM, 14th Mar on https://t.co/HrgDJTI9vv & @Flipkart.#realme9series 5G #SpeedOfLight pic.twitter.com/x2SiZn5agd
रियलमी ने अपने Realme 9 5G को स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Realme 9 SE 5G के फीचर्स
रियलमी के Realme 9 5G में यूजर्स को Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर 144Hz Adaptive Refresh Rate डिस्प्ले और 13GB तक का डाएनामिक रैम मिलता है. इसके साथ ही यूजर को 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की धांसू बैटरी भी मिलती है.
This is the all-new, upgraded #realme9SE 5G, featuring:
— realme (@realmeIndia) March 10, 2022
👉Qualcomm Snapdragon 778G 5G Processor
👉144Hz 7-level Adaptive Refresh Rate Display
👉5000mAh Massive Battery#realme9series 5G #SpeedOfLight
Watch livestream here: https://t.co/HoBHtDsHKj pic.twitter.com/WI0rLhpVAv
रियलमी ने अपने Realme 9SE 5G को स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.
02:18 PM IST