आरडी एक्सेसरीज की X12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 6 दिन का बैकअप
RD Accessories x12 smartwatch: आरडी एक्सेसरीज ने अपना नया स्मार्टवॉच X12 लॉन्च कर दिया है. ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा वाले इस स्मार्टवॉच को एक बार फुल चार्ज 6 दिन चलाया जा सकता है.
RD Accessories x12 smartwatch: आज के समय में लोगों में सामान्य घड़ी के साथ ही स्मार्टवॉच का भी काफी शौक देखा जा रहा है. ये स्मार्टवॉच आपको सिर्फ समय ही नहीं बताती हैं, बल्कि आपके हेल्थ से जुड़े कई सारी जानकारियां भी देती है. वहीं अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर आप कई सारी नोटिफिकेशन को आसानी से अपने स्मार्टवॉच में ही पा सकते हैं. स्मार्टवॉच के मार्केट को एक नया आयाम देने के लिए आरडी एक्सेसरीज ने अपना एक नया प्रोडक्ट X12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च किया है.
एक चार्ज में देता है 6 दिन का बैकअप
यह वॉच एक 1.69' टीएफटी स्क्रीन वाली वॉच है, जिसकी रेजोल्यूशन 240 से 280 की है. यह 200 एमएएच बैटरी क्षमता वाली रिचार्जेबल बैटरी के साथ आती है इसकी ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और कार्य तापमान 0-60 डिग्री है जिसे बड़ी आसानी से किसी भी स्थान पर चार्ज किया जा सकता है. इसे एक बार चार्ज करने पर इसका इस्तेमाल लगभग 6 दिनों तक किया जा सकता है वो भी केवल 1 घंटे की चार्जिंग करने पर.
आरडी एक्स-12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच के बेहतरीन फीचर्स
आरडी एक्स-12 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में इसके अलावा और भी कई तरह के नए फीचर्स उपलब्ध है. जैसे फाइंड माई फोन, मल्टिपल स्पोर्ट्स एंड हेल्थ मूड्स, जी सेंसर, आईपीएस रेटिंग आईपीएस6 और ब्लूटूथ कॉलिंग और उच्च गुणवत्ता वाला ऑडियो एक विशिष्ट सुनने का अनुभव देता है साथ ही सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक कदम आगे बढ़ने के लिए एक अभिनव दृष्टि और मकसद के साथ वर्ष 1999 में स्थापित, आरडी मोबाइल एक्सेसरीज़ विनिर्माण और विकास की उड़ान गति के साथ सबसे बड़े मोबाइल एक्सेसरीज़ ब्रांड का नेतृत्व कर रहा है. भारत में बड़ी उपस्थिति होने के अलावा, आरडी खाड़ी और अफ्रीकी देशों में सफल रहा है.
आरडी एक्सेसरीज के सीईओ नारायण राठौर मेक इन इंडिया के तहत इसे बढ़ावा देने के लिए अपने मेक इन इंडिया का विस्तार कर रहे हैं. यह स्वदेशी रूप से अपने सभी उत्पादों का निर्माण भारत से ही करती है. आरडी न केवल स्मार्ट घड़ियों का निर्माण करता है बल्कि कई अन्य गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का भी निर्माण करता है.
08:17 PM IST