ऐसी होगी Apple की नई Watch, यूनीक डिजाइन देख आप भी कहेंगे 'क्या चीज है'
Apple Upcoming Watch: ये कंपनी का एनिवर्सिरी एडिशन होगा, जिसमें ट्रांसफॉर्मेटिव रीडिजाइन देखने को मिलेगी. इसी के साथ कंपनी की प्लानिंग है, टेक्नोलॉजी से लैस बैंड को अटैच करने की. जानिए क्या है लीक स्पेसिफिकेशंस.
Apple Upcoming Watch: Apple की वॉच कमाल की होती है, चाहें बात डिजाइन की हो या फिर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की. ये हर मामले में यूजर्स को इम्प्रेस करती है. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि एप्पल अपनी अपकमिंग वॉच को साल 2024 में लॉन्च कर सकती है. नेक्स्ट-जेनरेशन के इस मॉडल की डिजाइन की बात करें तो ये पतली, यूनीक डिजाइन के साथ आ सकती है, जिसके साथ मिलेगी मेग्नेटिक बैंड अटैचमेंट मैकेनिस्म.
वॉच के साथ मिल सकता है मेग्नेटिक बैंड
ये कंपनी का एनिवर्सिरी एडिशन होगा, जिसमें ट्रांसफॉर्मेटिव रीडिजाइन देखने को मिलेगी. इसी के साथ कंपनी की प्लानिंग है, टेक्नोलॉजी से लैस बैंड को अटैच करने की. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है ये अब तक की बेस्ट वॉच होने की उम्मीद है.
हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉत में मिल सकता है ब्लड प्रेशन मॉनिटरिंग, स्लीप अपनीय डिटेक्शन. इन सभी फीचर्स में वीयरेबल हेल्थ टेक्नोलॉजी मिल सकती है.
साल 2024 में है Apple Watch की 10वीं सालगिरह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल 2024 में एप्पल वॉच की 10वीं सालगिरह है. ऐसे में उम्मीद है कि एप्पल अपनी अपकमिंग वॉच में ग्राउंडब्रेकिंग फीचर्स दे सकता है. वहीं हर साल की तरह सितंबर में होने जा रहे इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स रिवील कर सकता है. इसी के साथ कंपनी अपकमिंग Apple Watch अनवील कर सकती है.
अब तक इन वॉच ने मचाई धूम
Apple ने साल 2023 में Apple Watch 9 Series, Watch Ultra 2 लॉन्च की थी. ये अब तक की बेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टवॉतच है. इनमें पहली बार Double Tap का फीचर ऐड किया गया है, जो यूजर्स की डेली एक्टिविटीज को आसान बनाती है.
Apple Watch 9 सीरीज में एप्पल ने खास डबल टैप फीचर को लॉन्च किया है, जिसमें आप अपने थंब और इंडेक्स फिंगर को दो बार टैप करके कॉल पिक और कट कर सकते हैं. इसके अलावा आप अलार्म को स्नूज जैसे कई सारे काम कर सकते हैं.
पहले से फॉस्ट परफॉर्मेंस
Apple का Watch 9 लेटेस्ट S9 SiP के साथ आता है, जिसमें पहले से 30 फीसदी फास्टर GPU है. इसमें 2000 nits की ब्राइटनेस है. जो कि पहले से दोगुना है.
एप्पल का पहला कॉर्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट
Apple के नए स्मार्टवॉच Watch 9 में लेटेस्ट S9 चिप है, जिसके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि ये 60 फीसदी फास्ट है. इसके अलावा ये अपनी पिछली सीरीज से 30 फीसदी फास्ट GPU है. Apple ने बताया कि ये कंपनी का पहला कॉर्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है, जिसे रिसाइकिल किए गए प्रोडक्ट्स से बनाया गया है.
Apple Watch 9 Series की कीमतों की बात करें तो इसके Apple Watch Series 9 एल्युमीनियम केस 41mm GPS की कीमत 41,900 रुपये , 41mm GPS + सेल्युलर वॉच की कीमत 51,900 रुपये, 45mm GPS की कीमत 44,900 रुपये और 45 mm GPS + सेल्युलर की कीमत 54,900 रुपये है. वहीं स्टेनलेस स्टील केस वाली Apple वॉच 9 सीरीज के 41mm GPS + सेल्युलर की कीमत 70,900 रुपये, 45mm GPS + सेल्युलर की कीमत 75,900 रुपये रखी गई है.
12:47 PM IST