कम कीमत, 64MP कैमरा और धांसु फीचर्स से लैस है Poco F5 स्मार्टफोन- जानिए कीमत से लेकर सबकुछ
Poco F5 Series Launched Globally: पोको ने इंडियन मार्केट में Poco F5 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 64MP कैमरा, Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. जानिए इसकी कीमत.
Poco F5 Series Launched Globally: पोको ने आज यानि 9 मई को अपने दोनों स्मार्टफोन् को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. Poco F5 4G और Poco F5 Pro 5G स्मार्टफोन है. Poco F5 स्मार्टफोन Liquid Cool Technology 2.0 के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. ये 64MP कैमरा के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Poco F5 Storage & Price in India
Poco F5 में मिलेगी 12GB RAM और 256GB स्टोरेज. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का जैक, टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. Poco F5 के 8GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 29,999 रुपए. वहीं Poco F5 के 12GB RAM 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 33,999 रुपए. इसे स्पेशल लॉन्च प्राइज के साथ कम कीमत में खरीदा जा सकता है. ICICI बैंक ऑफर पर इसे 3,000 रुपए कम में और एक्सचेंज डिस्काउंट में 3,000 रुपए सस्ता खरीदा जा सकता है.
The POCO F5 comes in 2 variants - 8GB/256GB & 12GB/256GB, starting at ₹29,999 & ₹33,999 respectively.
— POCO India (@IndiaPOCO) May 9, 2023
Now, here's the King's special launch offer just for you. Get an additional ICICI bank offer of ₹3000 or an exchange discount worth ₹3000. 👑#POCOF5 #ReturnOfTheKing pic.twitter.com/eKUZBaSuOh
Poco F5 Camera
Poco F5 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 64MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलता है 16MP कैमरा. इसे कंपनी ने 3 कलर ऑप्शंस ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर के साथ लॉन्च किया है.
Poco F5 Design & Weight
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजाइन के मामले में ये स्मार्टफोन काफी स्मार्ट लग रहा है. ये फ्लेट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है, जिसका वजन केवल 181 ग्राम है. इसकी अल्ट्रा-स्लिम बेजल डिजाइन है. इसमें 1000Nits HBM ब्राइटनेस है.
Poco F5 Performance
पोको के इन दोनों स्मार्टफोन्स (Poco F5, Poco F5 Pro 5G) में मिलेगा Qualcpmm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर. ये प्रोसेसर बीते साल आए सभी फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइसेस में आने वाले Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का रीब्रांडेड वर्जन है. ये दोनों प्रोसेसर एक ही आर्किटेक्चर पर काम करते हैं. इस प्रोसेसर को AnTuTu बेंच मार्क पर 9,69,903 का स्कोर मिला है.
Poco F5 Battery
पोको एफ5 में 5000mAh बैटरी मिलेगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. यानि 15 मिनट में आप डिवाइस को 50% तक चार्ज कर सकते हैं. वहीं इसे 100% चार्ज होने में केवल 46 मिनट लगेंगे. Poco F5 में Dolby Atmos डुअल स्पीकर दिए हुए हैं. ये Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:40 PM IST