48MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू, जानें कहां से खरीद सकेंगे
Oppo F11 Pro: ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर की पेशकश की थी. इस स्मार्टफोन को अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से मासिक किस्त पर खरीदते हैं तो आप 5 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं.
इस फोन में 6जीबी RAM और 64जीबी की स्टोरेज क्षमता है. (फोटो - ओप्पो के टि्वटर हैंडल से)
इस फोन में 6जीबी RAM और 64जीबी की स्टोरेज क्षमता है. (फोटो - ओप्पो के टि्वटर हैंडल से)
स्मार्टफोन हर दिन और स्मार्ट होते जा रहे हैं. खासकर कैमरे के मामले में तो ये काफी आगे जा चुके हैं. हाल में बाजार में 48 मेगापिक्सल वाले कुछ स्मार्टफोन आए हैं. इसी कड़ी में ओप्पो ब्रांड का 48 मेगापिक्सल का एक और बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन OPPO F11 Pro की बिक्री भी 15 मार्च से भारत में शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन की कीमत 24990 रुपये रखी गई है.
यहां से खरीद सकते हैं यह स्मार्टफोन
Oppo F11 Pro को आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और स्नैपडील से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे क्रोमा, हॉटस्पॉट, गो मोबाइल, पूर्विका, रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन ओप्पो स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. इस फोन में 6जीबी RAM और 64जीबी की स्टोरेज क्षमता है. यह दो रंगों औरोरा ग्रीन और थंडर ब्लैक में उपलब्ध है.
The wait is over. #OPPOF11Pro is on sale now across the stores!
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) March 15, 2019
Buy now: https://t.co/FX4NajS9cf pic.twitter.com/LvyBLBOxAH
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्मार्टफोन पर खास ऑफर
ओप्पो एफ11 प्रो स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने प्री-ऑर्डर की पेशकश की थी. इस स्मार्टफोन को अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से मासिक किस्त पर खरीदते हैं तो आप 5 प्रतिशत का कैशबैक पा सकते हैं. इसी तरह बीजीआर डॉट इन की खबर के मुताबिक, अगर आप PAYTM से खरीदारी करते हैं तो आप 3,400 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. साथ ही JIO ग्राहकों को 4,900 रुपये और 3.2टीबी तक का डेटा लाभ मिलेगा.
Oppo F11 Pro में है ये खास
-इसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा खास है
-स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.5-इंच फुल HD+ है
-स्मार्टफोन का बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट से निर्मित है
-Oppo F11 Pro में मीडियाटेक Helio P70 SoC प्रोसेसर है जो फोन के प्रदर्शन को खास बनाता है
-ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा मौजूद है
-इसके प्राइमरी कैमरा में सोनी का IMX586 इमेज सेंसर लगा है, जो Honor View 20 और Redmi Note 7 Pro में भी इस्तेमाल किया गया है।
-स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा है.
-इसमें कंपनी का खुद का एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड कस्टम OS Color OS 6 ऑपरेटिंग सिस्टम है.
-इस स्मार्टफोन में एक खास आकर्षण 4,000mAh की बैटरी भी है जो आपको शानदार बैक अप प्रदान करती है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखे:
01:28 PM IST