ये कंपनी भी लेकर आएगी बॉर्डरलेस स्मार्टफोन, जारी किया फर्स्ट लुक
Oppo : ओप्पो ने बॉर्डरलेस स्मार्टफोन की इस तकनीक को वाटरफॉल स्क्रीन टेक्नोलॉजी का नाम दिया है. कंपनी ने अपने फैंस से ट्विटर पर इस स्मार्टफोन को लेकर अपने विचार मांगे हैं.
कंपनी ने अपने ग्राहकों से स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो को लेकर राय भी मांगी है. (जी बिजनेस)
कंपनी ने अपने ग्राहकों से स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो को लेकर राय भी मांगी है. (जी बिजनेस)
बहुत जल्द अब बॉर्डरलेस स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो भी आने वाली है. चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में बिल्कुल अलग हटकर इस तकनीक को विकसित किया है. ओप्पो ने ट्विटर पर इसका पहला लुक जारी किया है. इसमें बॉर्डरलेस स्मार्टफोन की अलग-अलग फोटो जारी की है. इससे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन की चर्चा काफी जोरों पर है.
ओप्पो ने बॉर्डरलेस स्मार्टफोन की इस तकनीक को वाटरफॉल स्क्रीन टेक्नोलॉजी का नाम दिया है. कंपनी ने अपने फैंस से ट्विटर पर इस स्मार्टफोन को लेकर अपने विचार मांगे हैं. इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो में बड़ा बदलाव किया गया है. कंपनी की इस पहल से ओप्पो के स्मार्टफोन की स्क्रीन का दायरा काफी बढ़ जाएगा.
Taking borderless smartphone innovation to new heights, we're thrilled to give you a first look at 'Waterfall Screen' technology. 🤯
— OPPO (@oppo) July 29, 2019
What do you think the screen-to-body ratio is on this prototype? 😏 pic.twitter.com/99AQKh9ZgH
जारी किए गए फर्स्ट लुक के तौर पर कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर चार फोटो रिलीज की है. साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों से स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो को लेकर राय भी मांगी है. इधर दुनियाभर में फोल्डेबल स्मार्टफोन उतारने की तैयारी जोरों पर है. सैमसंग और हुआवेई जैसी दिग्गज कंपनियां इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं. उम्मीद है कुछ समय बाद ये स्मार्टफोन भी बाजार में होंगे.
04:17 PM IST