OpenAI ने GPT स्टोर के लॉन्च को अगले साल तक के लिए टाला, बताई ये वजह
ओपनएआई ने एक मेल में कहा, अब हम अगले साल की शुरुआत में जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इसे इसी महीने रिलीज करने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ अप्रत्याशित चीजें हमें व्यस्त रख रही हैं.
OpenAI ने GPT स्टोर के लॉन्च को फिलहाल के लिए टाल दिया है. जीपीटी बिल्डर के लिए साइन अप करने वाले लोगों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, OpenAI ने अपने जीपीटी स्टोर के लॉन्च को अगले साल तक के लिए टाल दिया है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में ओपनएआई ने कहा कि अप्रत्याशित चीजें हमें व्यस्त रख रही हैं, इसके कारण जीपीटी स्टोर के लॉन्च में देरी हुई है.
कंपनी ने मेल में बताया कि वे अगले साल की शुरुआत में जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, इसके दिसंबर में होने की उम्मीद थी. ओपनएआई ने एक मेल में कहा, अब हम अगले साल की शुरुआत में जीपीटी स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि इसे इसी महीने रिलीज करने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ अप्रत्याशित चीजें हमें व्यस्त रख रही हैं.
अपने ईमेल में ओपनएआई ने कहा कि हालांकि यह अभी भी स्टोर पर काम कर रहा है, उपयोगकर्ताओं को चैटजीपीटी में कुछ अपग्रेड की उम्मीद करनी चाहिए. पिछले कुछ हफ्तों में OpenAI कई घटनाक्रमों से निपट रहा है - सैम ऑल्टमैन का निष्कासन, इसके सैकड़ों कर्मचारियों का खुला विद्रोह, एक नए सीईओ का स्वागत, और इसके नेता के रूप में ऑल्टमैन की अंततः बहाली.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि ओपन एआई ने पिछले साल नवंबर में अपने चैटबॉट, चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. इस AI टूल ने महज 5 दिन में वो करिश्मा कर दिखाया जो बड़े बड़े टेक दिग्गज अपने टूल से नहीं कर पाए. सिर्फ 5 दिन में चैट जीपीटी ने 10 लाख लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. इस टूल ने महज दो महीने के भीतर 100 मिलियन का आकड़ा पार किया और बीते अक्टूबर में चैटबॉट ने 1 बिलियन का यूजरबेस हासिल कर लिया था.
01:09 PM IST