NOKIA ब्रांड का ये स्मार्टफोन 6 जून को होगा लॉन्च, 48 MP का होगा प्राइमरी कैमरा
NOKIA : कंपनी द्वारा शनिवार को जारी टीजर में दावा किया गया है कि लॉन्च इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा. नोकिया के ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नोकिया 6.2 की कीमत नोकिया 6.1 के बराबर ही होगी.
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया गया है. (रॉयटर्स)
सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया गया है. (रॉयटर्स)
फिनलैंड की कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 उर्फ एक्स71 को भारतीय बाजार में छह जून को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है. कंपनी द्वारा शनिवार को जारी टीजर में दावा किया गया है कि लॉन्च इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा. नोकिया के ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नोकिया 6.2 की कीमत नोकिया 6.1 के बराबर ही होगी.
नोकिया 6.1 भारतीय बाजार में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. इसका मतलब है कि नोकिया 6.2 की कीमत भी इसी खंड में होगी. बताया जा रहा है कि नोकिया 6.2 नोकिया के एक्स 71 स्मार्टफोन का ही वैश्विक वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ताइवान में लॉन्च किया गया था.
इस डिवाइस में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्योरडिस्प्ले हैं, जिसका एसपैक्ट रेसियो 19.5:9 है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है.
#GetAhead with a sleek design & customizability. Stay tuned!
— Nokia Mobile (@NokiaMobile) June 1, 2019
👉 06 June 2019 pic.twitter.com/hBUVc1BpGa
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नोकिया एक्स71 में जेईस द्वारा सर्टिफाइड 48 मेगापिक्स का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया गया है. यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है.
06:33 PM IST