बहुत निभा ली दोस्ती! अब से Netflix का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा महंगा- देने होंगे इतने पैसे
Stop Sharing Netflix Password: अब से अगर आप अपने नेटफ्लिक्स (Netflix) को खरीदते हैं और इसका पासवर्ड अपने किसी दोस्त के साथ शेयर करते हैं, तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा.
Stop Sharing Netflix Password: नेटफ्लिक्स एक ऐसा एंटरटेनिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आपको दमदार कंटेंट्स देखने को मिलते हैं. इसमें आपको एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आपके पसंदीदा कंटेंट को चुनने का मौका मिलता है. लेकिन क्या नेटफ्लिक्स ने अपने कस्टमर्स से पासवर्ड को दोस्तों के साथ शेयर करने पर चार्ज लेना शुरू कर दिया है? जी हां, कंपनी ने मार्च में अपनी नीति में बदलाव की घोषणा पहले ही कर दी थी. इस घोषणा के साथ ही नेटफ्लिक्स ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब वे नहीं चाहता कि लोग दूसरों के साथ अपने अकाउंट का पासवर्ड साझा करें. आइए जानते हैं अब आपको कितना देना होगा चार्ज.
बता दें अगर आप अपने नेटफ्लिक्स को खरीदते हैं और इसका पासवर्ड अपने किसी दोस्त के साथ शेयर करते हैं, तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. क्योंकि अगर आप अकाउंट शेयर करेंगे, तो नेटफ्लिक्स लोगों से अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कहना शुरू कर देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ठीक तरीके से काम नहीं कर रही योजना
Netflix ने पासवर्ड शेयर करने पर नकेल कसने के लिए पेरू, चिली और कोस्टा रिका में एक परीक्षण किया है. लेकिन, पासवर्ड शेयरिंग (Password Sharing) को रोकने के लिए कंपनी का प्रयास उस तरह से काम नहीं कर रहा है, जिस तरह से उसने योजना बनाई थी.
रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड (Rest of World) की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स यूजर्स को नीति का उल्लंघन करने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने के लिए कह रहा है. इसके तहत यूजर्स को अकाउंट को घर के बाहर के व्यक्तियों के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए.
क्या नेटफ्लिक्स की नई पॉलिसी देश में होगी लागू?
नेटफ्लिक्स की योजना पासवर्ड शेयरिंग को रोकने की है और यह वर्तमान में केवल पेरू, चिली और कोस्टा रिका में किया जा रहा है. इसका मतलब यह नहीं है कि ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क लेने की नई नीति भारत सहित अन्य देशों में नहीं आएगी. कंपनी कुछ जगहों पर इसका परीक्षण कर रही है, ताकि इसे और अधिक देशों में लागू किया जाएगा. भारत में यह नीति कब लागू होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
02:12 PM IST