मॉनसून सीजन में Netflix ले आया 'तूफानी' ऑफर, अब नहीं देने होंगे पैसे, कंपनी ला रही है फ्री सर्विस, लेकिन शर्तें लागू
Netflix New Plan: नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने और नए दर्शकों को आकर्षित करने के लिए फ्री, विज्ञापन-समर्थित प्लानिंग पर काम कर रहा है.
Netflix पर सीरीज देखने का इंतजार कर रहे लोगों के सामने हमेशा एक चैलेंज आता है. फ्री कुछ भी नहीं. आपको महंगे प्लान या मंथली चार्जेज देने पड़ते हैं. अब इसका सॉल्यूशन खुद Netflix ने दिया है. दुनिया की सबसे बड़ी स्ट्रीमिंग सर्विस देने वाली कंपनी ने अपने यूजर्स को बड़ा सरप्राइज देने की तैयारी की है. चर्चा है कि नेटफ्लिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर फ्री, विज्ञापन-समर्थित सर्विस शुरू करने की प्लानिंग बना रही है. ये हूबहू YouTube की तरह होने वाला है, जहां यजर्स कंटेंट को देखते ही हैं, लेकिन Ads के साथ-साथ. यह कदम कंपनी की पहुंच को और भी बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे होगी ये सर्विस और कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल.
नेटफ्लिक्स की नई प्लानिंग
नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को ज्यादा सुविधा देने और नए दर्शकों को आकर्षित करने के लिए फ्री, विज्ञापन-समर्थित प्लानिंग पर काम कर रहा है. यह सर्विस यूट्यूब की तरह होगी, जहां यूजर्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में कंटेंट देख सकेंगे, लेकिन उन्हें बीच-बीच में विज्ञापन देखने होंगे.
फ्री सर्विस का क्या होगा फायदा?
नए दर्शकों को अट्रेक्ट करने के लिए कंपनी फ्री सर्विस से प्लेटफॉर्म पर वृद्धि चाहती है. नेटफ्लिक्स उन दर्शकों तक पहुंच सकेगी, जो वर्तमान में पेड सब्सक्रिप्शन नहीं ले रहे हैं. इससे कंपनी की दर्शक संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो सकती है.
विज्ञापन से होगी कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विज्ञापन-समर्थित मॉडल से नेटफ्लिक्स को विज्ञापनदाताओं से काफी मात्रा में रेवन्यू मिलेगा, जिससे कंपनी की आमदनी में इजाफा होगा. YouTube और बाकि Free Streaming सर्विसेस के साथ रेस में आगे बढ़ने के लिए Netflix का ये कदम जरूरी साबित हो सकता है. इससे कंपनी को मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
कब तक लॉन्च हो सकती है यह सर्विस?
फिलहाल, नेटफ्लिक्स ने इस सर्विस की ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में यह सर्विस उपलब्ध हो सकती है.
नेटफ्लिक्स के लिए यह क्यों जरूरी?
नेटफ्लिक्स ने पिछले कुछ साल में अपने पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल के माध्यम से बड़ी सफलता प्राप्त की है. लेकिन मार्केट में बढ़ते कॉम्पीटीशन और अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस के आने की वजह से कंपनी को अपने यूजर्स को बनाए रखने और नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नई प्लानिंग की जरूरत है. फ्री, विज्ञापन-समर्थित सर्विस इस दिशा में एक जरूरी कदम हो सकता है.
यूजर्स के लिए क्या है खास?
नई सर्विस से यूजर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के हाई कंटेंट देखने का मौका मिलेगा
उन लोगों के लिए ये बेहद फायदेमंद होगा, जो अपने मनोरंजन पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं.
यह सेवा यूजर्स को नेटफ्लिक्स के डायवर्स कंटेंट लाइब्रेरी का आनंद लेने का अवसर देगी.
ऑफर में क्या हो सकता है?
- फ्री कंटेंट एक्सेस: यूजर्स को Netflix के कई पॉपुलर शोज और मूवीज फ्री में देखने का मौका मिलेगा।
- विज्ञापनों का समावेश: इस फ्री प्लान में यूजर्स को कंटेंट देखने के दौरान विज्ञापन देखने होंगे।
- सीमित एक्सेस: फ्री सर्विस के तहत कुछ खास शोज और मूवीज ही उपलब्ध होंगे, जबकि प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी।
- ट्रायल बेसिस: यह ऑफर ट्रायल बेसिस पर होगा और कंपनी इसे आगे बढ़ाने के बारे में विचार कर सकती है।
कैसे करें सब्सक्राइब?
- Netflix वेबसाइट या ऐप पर जाएं।
- फ्री एड सपोर्ट प्लान चुनें।
- अपने अकाउंट में लॉग इन करें या नया अकाउंट बनाएं।
- शर्तें और नियमों को पढ़ें और स्वीकार करें।
- अब आप फ्री में Netflix का मजा ले सकते हैं।
06:32 PM IST